Encroachment on Newly Built Pavement in Belanv Market Causes Public Inconvenience राहगीरों के लिए बने फुटपॉथ पर दुकानदारों का कब्जा, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsEncroachment on Newly Built Pavement in Belanv Market Causes Public Inconvenience

राहगीरों के लिए बने फुटपॉथ पर दुकानदारों का कब्जा

बेलांव बाजार में मनरेगा योजना से बने फुटपाथ पर दुकानदारों ने कब्जा कर लिया है। इससे राहगीरों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। अतिक्रमण के कारण मुख्य सड़क पर चलना पड़ रहा है, जिससे दुर्घटनाएं हो सकती...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआThu, 8 May 2025 09:47 PM
share Share
Follow Us on
राहगीरों के लिए बने फुटपॉथ पर दुकानदारों का कब्जा

बेलांव का चयन सांसद आदर्श ग्राम पंचायत के लिए होने पर किया गया था निर्माण मनरेगा योजना से 16 लाख 58 हजार 819 रुपए से तैयार कराया गया है फुटपॉथ (बोले भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के मुख्य बाजार बेलांव में मनरेगा योजना से राहगीरों को पैदल आने-जाने के लिए बनाए गए पेवर ब्लॉक पथ (फुटपाथ) का अतिक्रमण कर लिया गया है। दुकानदार उसपर ठेला-खोमचा लगाकर कारोबार कर रहे हैं। कुछ लोग अपनी बाइक भी खड़ी कर देते हैं। इससे बाजार करने आए लोगों या पैदल आने-जानेवाले राहगीरों को परेशानी हो रही है। फुटपॉथ पर अवैध कब्जा से राहगीरों को मुख्य सड़क से राह तय करनी पड़ती है।

इससे दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। आमजनों का कहना है कि जिस उद्देश्य से इस फुटपॉथ का निर्माण कराया गया है, वह पूरा नहीं हो रहा है। यह पेवर ब्लॉक कंक्रीट से तैयार किया गया है, जो इंटरलॉकिंग हैं यानी एक-दूसरे से जुड़े और टिकाऊ हैं। मनरेगा के पीटीए विजय बहादुर सिंह ने बताया कि बेलांव पंचायत को सांसद आदर्श ग्राम योजना के लिए चयन किया गया था। इस योजना की प्रशासनिक स्वीकृति डीडीसी से मिलने पर इसका निर्माण कराया गया है। यह फुटपॉथ बेलांव बाजार की फल मंडी से लेकर प्रखंड कार्यालय मोड़ तक बना है। इसकी चौड़ाई 10 फुट और मुख्य सड़क के दोनों ओर की लंबाई 1400 फुट होगी। इसके निर्माण पर 16 लाख 58 हजार 819 रुपए खर्च किए किए गए हैं। फुटपॉथ की नाली के उपर स्लैब लगाया था, ताकि उसमें कचरा न गिरे और बरसात में बारिश होने के बाद जलजमाव जैसी समस्या उत्पन्न न हो सके। लेकिन, नाली की सफाई नहीं कराए जाने से मूसलाधार बारिश होने पर हर वर्ष बरसात में जलजमाव की समस्या का सामना स्थानीय लोगों व कारोबारियों को करना पड़ता है। कभी-कभी तो वर्षा के पानी के साथ नाली का गंदा पानी भी ओवरफ्लो कर दुकानों में घुस जाता है। तब दुकानदारों का सामान भींगकर नष्ट हो जाता है। अंचल प्रशासन नहीं हटवा रहा अतिक्रमण, हो रही परेशानी अंचल प्रशासन बेलांव बाजार से अतिक्रमण को नहीं हटवा रहा है, जिससे बाजार करने, दफ्तरों में काम से आनेवालों, वाहन चालकों व स्थानीय लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। धर्मपाल सिंह, अनिल सिंह, विजय सिंह आदि ने बेलांव बाजार से अतिक्रमण हटवाने की मांग अंचल पदाधिकारी से की है। इनका कहना था कि अभी लग्न का समय चल रहा है। बाजार में खरीदारों व आने-जानेवाले यात्रियों की संख्या बढ़ी है। तिलक व वैवाहिक समारोह में भाग लेने जानेवालों के कारण वाहनों का परिचालन भी ज्यादा हो रहा है। सड़क पर ही बस, जीप, मैजिक, ऑटो, ई रिक्शा लगाए जा रहे हैं। इससे अक्सर रोड जाम की समस्या उत्पन्न होती है। जाम में फंसने के कारण आमजन अपने घर पर देर से पहुंचते हैं। बाराती भी समय से दरवाजे पर नहीं पहुंच पाते हैं। इससे परिजन व लड़की पक्ष के लोग परेशान रहते हैं। फोटो- 08 मई भभुआ- 1 कैप्शन- रामपुर प्रखंड के बेलांव बाजार में बने पेवर ब्लॉक पथ पर अतिक्रमण कर गुरुवार को कारोबार करते दुकानदार।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।