FIR Filed Against Two Criminals for Armed Attack in Bhabua दोस्तों पर बदमाशों ने पिस्टल से फायरिंग कर बारुद का दिया झटका, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsFIR Filed Against Two Criminals for Armed Attack in Bhabua

दोस्तों पर बदमाशों ने पिस्टल से फायरिंग कर बारुद का दिया झटका

नगर थाना क्षेत्र के कुंज गांव में दो बदमाशों ने दोस्तों पर पिस्टल से फायरिंग की। अब्दुल सलाम खां ने आमिश खां और साहिल खां के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। आरोप है कि बदमाशों ने जान से मारने की धमकी भी दी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआTue, 8 April 2025 09:46 PM
share Share
Follow Us on
दोस्तों पर बदमाशों ने पिस्टल से फायरिंग कर बारुद का दिया झटका

नगर थाना में दो बदमाशो के खिलाफ कराया गया एफआईआर दर्ज नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर बदमाशो के खिलाफ कर कार्रवाई (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के कुंज गांव की मुख्य सड़क पर सोमवार की देर शाम दो दोस्तों पर बदमाशों ने पिस्टल से फायरिंग कर दी। गोली उनके बगल से निकल गई। उक्त मामले में कुंज गांव के अब्दुल सलाम खां ने नगर थाना में अपने ही गांव के आमिश खां व उसके भाई साहिल खां के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। दर्ज कराए गए मुकदमा में कहा गया है कि वह अपने दोस्त अजहरुदीन खां के साथ मेडिकल रोड से घर आ रहा था। रास्ते में टावर के पास पहुंचने पर बाइक सवार आमिश व साहिल ने पिस्टल से जानलेवा हमला किया। आवेदन में लिखा गया है कि ग्रामीणों की सहायता से वह लोग जान बचाकर भागे। दोनों सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। इसका सनहा कोर्ट में दिया गया है। अवैध हथियार रखने व गांव के अंकित श्रीवास्तव को पेट में चाकू मारने के जुर्म में जेल जा चुका है। दोनों बदमाश अपराधियों के संग रहते हैं। इसका बड़ा भाई दानिश खां कहता है कि तुम जान से मारकर चले आओ, मैं यहां देख लूंगा। वह सूरत गुजरात में अपराध को बढ़ावा देता है। वहां अपराध में संल्पित है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।