अंडर 16 की वॉलीबॉल प्रतियोगिता के साथ मशाल प्रतियोगिता का हुआ समापन
युवा पेज की खबरयुवा पेज की खबर अंडर 16 की वॉलीबॉल प्रतियोगिता के साथ मशाल प्रतियोगिता का हुआ समापन हाईस्कूल एवं प्लस

युवा पेज की खबर अंडर 16 की वॉलीबॉल प्रतियोगिता के साथ मशाल प्रतियोगिता का हुआ समापन हाईस्कूल एवं प्लस टू स्कूलों में मशाल कार्यक्रम के तहत हुआ है वॉलीबॉल प्रतियोगिता विद्यालय स्तरीय समापन के बाद अगले माह होगी संकुल स्तरीय मशाल प्रतियोगिता प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान लाने वाले छात्रों का विद्यालय में होगा अभ्यास भभुआ, एक प्रतिनिधि। शिक्षा विभाग, खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निर्देश पर तीन दिवसीय विद्यालय स्तरीय मशाल प्रतियोगिता कराया गया। इस प्रतियोगिता में मध्य, उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में अंडर 14 एवं अंडर 16 के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन हाई स्कूल एवं प्लस टू विद्यालयों में अंडर 16 छात्र-छात्राओं की वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई और इसी प्रतियोगिता के साथ मशाल कार्यक्रम का समापन किया गया। मशाल प्रतियोगिता के साथ विद्यालयों में एथलेटिक्स ,लंबी कूद ,बॉल थ्रो ,फुटबॉल ,वॉलीबॉल आदि प्रतियोगिता आयोजित हुई। विद्यालय से प्रतियोगिताओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिलेगा। हालांकि संकुल स्तरीय प्रतियोगिता अगले महीने में आयोजित होनी है जिसको लेकर इस प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान लाने वाले छात्र-छात्राएं नियमित रूप से अभ्यास करेंगे। विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि सभी स्पर्धाओं के प्रतियोगिता के समापन के बाद प्रत्येक स्पर्धा से विद्यालय स्तर पर दो-दो छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि रविवार होने की वजह से आज चयनित छात्रों की सूची संकुल को नहीं भेजी गई है। अगले दिन सोमवार को सभी संकुल एवं विभागीय कार्यालय को छात्रों की सूची भेजी जाएगी। वही अधिकारियों ने बताया कि जिले के मध्य विद्यालय ,उच्च विद्यालय एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में यह प्रतियोगिता आयोजित कराई गई है। विद्यालय स्तर पर चयनित होने वाले सभी स्पर्धाओं के खिलाड़ी छात्र-छात्राओं को संकुल स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेना है। इसके लिए सभी स्पर्धा से विद्यालय स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय स्थान लाने वाले खिलाड़ी छात्र-छात्राओं को संकुल स्तर पर भाग लेने की अनुमति विद्यालय प्रशासन देगा। साथ ही अधिकारियों ने बताया कि संकुल स्तर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को संकुल तक ले जाने की जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक, शारीरिक शिक्षक एवं खेल में रुचि रखने वाले शिक्षकों को दी गई है। प्रतियोगिता की तिथि निर्धारित होने के बाद विभाग प्रधानाध्यापकों को जानकारी देगा और प्रधानाध्यापक अपने माध्यम से छात्रों को संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल करेंगे। उन्होंने अभी बताया कि प्रतियोगिता की गंभीरता को देखते हुए जिले के मध्य ,उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में मशाल कार्यक्रम करने का निर्देश दिया गया था ताकि इसे आप पता चल सके कि विद्यालय में पढ़ने वाला कौन सा छात्र किस खेल में रुचि ले रहा है और उसे आगे बढ़ाने के लिए किस वातावरण एवं संसाधन की आवश्यकता है। प्रधानाध्यापक शिवकुमार गुप्ता, अरुण कुमार अब विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के कौशल विकास एवं खेल में रुचि रखने की जानकारी दी जाती है। साथ ही यह भी परखा जाता है कि कौन सा छात्र पढ़ाई के अलावा और किन-किन चीजों में रुचि ले रहा है उसके अनुसार उसको आगे बढ़ने का औसत प्रदान किया जा रहा है। ऐसे में मशाल प्रतियोगिता खेल में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए काफी हितकर होगी । उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र अगर बेहतर प्रदर्शन करता है तो राज्य और देश स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकता है । ऐसे में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को कैरियर बनाने का भी आवश्यक प्राप्त होगा। वहीं उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजन से छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत हो रही है और वह बेहतर करने के प्रयास में लगे रहेंगे। विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता के समापन के बाद भी उन्हें तैयारी कराई जाएगी ताकि आगे के प्रतियोगिता में भी बेहतर कर सके। प्रधानाध्यापकों का भी कहना था कि मशाल प्रतियोगिता को लेकर अभिभावक भी रुचि ले रहे हैं। विद्यालय में जिन छात्रों का अच्छा प्रदर्शन रहा है उनके अभिभावक भी तैयारी करने और किसी तरह की समस्या आने पर चर्चा करने की बात कर रहे हैं।अधिकारियों ने बताया कि मशाल प्रतियोगिता के लिए शिक्षा विभाग खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण का निर्देश मिला है। जिसे लेकर मशाल पोर्टल पर छात्रों का रजिस्ट्रेशन कराया गया था जिन छात्रों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। जिन छात्रों का रजिस्ट्रेशन कराया गया था उन्हीं छात्रों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने की इजाजत दी गई है। वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को स्पष्ट निर्देश दिया गया था कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों को राज्य एवं देश स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। इसके लिए इसकी तैयारी बेहतर होनी चाहिए ,जिसे लेकर सभी प्रधानाध्यापकों को पूर्व से छात्रों का अभ्यास करने का निर्देश दिया गया था। मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार सिंह, शिव मुनीराम, राजनाथ राम ,राम सूरत राम, नागेंद्र तिवारी, रवि शंकर राम, अरुण सिंह, शशि शर्मा, मुन्ना पाल, रवि शंकर उपाध्याय, अरुण कुमार ,दयाशंकर लाल आदि ने बताया विद्यालय स्तरीय मशाल प्रतियोगिता के समापन के बाद अब संकुल स्तरीय प्रतियोगिता को लेकर तैयारी करनी है। सभी स्पर्धा में चयनित किए गए खिलाड़ियों का नियमित अभ्यास करना है ताकि संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित होने के बाद छात्र प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले सके। शारीरिक शिक्षकों को छात्रों को तैयार करने की दी गई है जिम्मेवारी जिले के मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मशाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता के समापन के बाद अब छात्र-छात्राओं की संकुल स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित होनी है। जिले के हाई स्कूल एवं प्लस टू स्कूलों में शारीरिक शिक्षक तैनात किए गए हैं । हालांकि मध्य विद्यालय में खेल से रुचि रखने वाले शिक्षक छात्रों को तैयार कर रहे हैं। शारीरिक शिक्षकों ने बताया कि हाई स्कूल एवं प्लस टू स्कूलों में अधिकतर छात्र अंडर 16 खेल से जुड़े हैं। ऐसे में उन छात्रों को तैयार करने की जिम्मेदारी शारीरिक शिक्षकों की है। उन्होंने बताया कि कोशिश यही है कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विद्यालय के बच्चे शामिल हो और उसमें अच्छा प्रदर्शन करें इसको लेकर तैयारी कराई जा रही है। मशाल प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र कर सकते हैं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता तक का सफर खेल विभाग की ओर से कक्षा 6 से 12 तक के पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए खेल के प्रति लगाव को बढ़ाने के लिए मशाल प्रतियोगिता कराई जा रही है। ऐसे में अगर छात्र बेहतर प्रदर्शन करते हैं तो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर और उसमें बेहतर प्रदर्शन कर अपनी पहचान बना सकते हैं। दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र संतोष कुमार, अमन कुमार, शिवाकांत द्विवेदी आदि ने बताया कि विद्यालय की ओर से वॉलीबॉल प्रतियोगिता में हम लोगों ने हिस्सा लिया है। संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेना है । वहीं छात्रों का कहना था कि दौड़ में भी हम लोगों का चयन हुआ है छात्रों ने अभी बताया कि वर्तमान समय में खेल से जुड़े युवा अब खेल के माध्यम से अपना करियर बना रहे हैं । ऐसे में अगर अच्छा प्रदर्शन रहा तो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर हम लोग भी बेहतर कर सकते हैं इसके लिए तैयारी कर रहे हैं वही शारीरिक शिक्षक हम लोगों को जानकारी दे रहे हैं। कोट विद्यालय स्तरीय मशाल प्रतियोगिता का समापन कर दिया गया है, प्रतियोगिता के अंतिम दिन वॉलीबॉल कराया गया। अब अगले महीने संकुल स्तरीय प्रतियोगिता कराई जाएगी। इसको लेकर सभी प्रधानाध्यापक को छात्र-छात्राओं को स्पर्धा के हिसाब से तैयार करने का निर्देश दिया गया है। हरि नारायण ओझा, एआरपी शिक्षा विभाग फोटो 27 अप्रैल भभुआ- 16 कैप्शन-शहर के प्लस टु स्कूल भभुआ में बाली बॉल खेलते स्कूली छात्र
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।