Allegations of Discrimination in Development Funds by Councillor Ranjit Mandal in Bhagalpur पार्षद ने राशि आवंटन में लगाया भेदभाव का आरोप, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsAllegations of Discrimination in Development Funds by Councillor Ranjit Mandal in Bhagalpur

पार्षद ने राशि आवंटन में लगाया भेदभाव का आरोप

फोटो : मोहल्ले के लोगों के साथ किया धरना-प्रदर्शन भागलपुर, वरीय संवाददाता। वार्ड-13 के

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 26 April 2025 04:20 AM
share Share
Follow Us on
पार्षद ने राशि आवंटन में लगाया भेदभाव का आरोप

भागलपुर, वरीय संवाददाता। वार्ड-13 के पार्षद रंजीत मंडल ने निगम प्रशासन पर विकास योजनाओं में राशि के आवंटन में भेदभाव का आरोप लगाया गया है। पार्षद की अगुवाई में शुक्रवार को परबत्ती काली स्थान के प्रांगण में मोहल्ला वासी के साथ एक दिवसीय धरना व विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए। स्थानीय लोगों ने भी विकास कार्य में वार्ड के साथ हो रहे भेदभाव की बात कहते हुए विरोध जताया। पार्षद रंजीत ने बताया कि हमारे वार्ड में 15वें वित्त आयोग में सिर्फ 15 लाख रुपए विकास कार्य के लिए दिया गया। जबकि अन्य वार्ड में काफी अधिक राशि आवंटित की गई। उनका आरोप है कि योजना शाखा के कर्मियों के इशारे पर ऐसा हो रहा है। मेरे वार्ड के रोड, गली का प्राक्कलन लगभग बन कर तैयार है। लेकिन उसको पटना नहीं भेजा जा रहा है। जिसके कारण नगर विकास विभाग से हम फंड नहीं ला पा रहे हैं। रंजीत का समर्थन वार्ड-16 के पार्षद पति राजकुमार यादव ने भी किया। उन्होंने भी कहा है कि हम पार्षद के अधिकार के लिए लड़ेंगे। रंजीत मंडल ने कहा कि अगर सुनवाई नहीं हुई तो भूख हड़ताल और पुतला दहन करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।