आंबेडकर जयंती के मौके पर चलाया स्वच्छता अभियान
फोटो है : भागलपुर, कार्यालय संवाददाता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की एसएम कॉलेज इकाई

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की एसएम कॉलेज इकाई में आंबेडकर जयंती के पूर्व कॉलेज परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुक्ता सिंह ने किया। मुक्ता और कॉलेज अध्यक्ष प्राची ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ज्ञान, शील, एकता के माध्यम से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के लिए अग्रसर है। परिषद के कार्यकर्ता आंबेडकर के विचार को मानकर अपने अधिकार के साथ कर्तव्य का पालन करते हैं। इस मौके पर एसएफएस प्रमुख श्रेया कुमारी, खेल प्रमुख राशि, प्रिया रानी, रहनुमान, पल्लवी, आस्था, आलिया, प्रिया, ज्ञानशी, निशा आदि उपस्थित रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।