आज से ऑटो और टोटो में बच्चे को स्कूल ले गए तो होगी कार्रवाई
भागलपुर में मंगलवार से स्कूल बच्चों को ऑटो या ई रिक्शा से ले जाने पर रोक लग जाएगी। इस कदम का उद्देश्य बच्चों की सुरक्षा और एक्सीडेंट पर नियंत्रण है। पुलिस और परिवहन विभाग ने कार्रवाई की तैयारी कर ली...

भागलपुर, वरीय संवाददाता मंगलवार से स्कूल बच्चों को ऑटो या ई रिक्शा से स्कूल ले जाने और लाने पर रोक लग जाएगी। ऐसा करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। एक्सीडेंट पर नियंत्रण और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऐसा किया गया है। मुख्यालय से इसको लेकर पहले ही आदेश जारी किया जा चुका है। पुलिस और परिवहन विभाग ने इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली है। मंगलवार से इसको लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा। डीएसपी ट्रैफिक आशीष कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार से अभियान की शुरूआत होगी। स्कूली बच्चों को स्कूल ले जाने और लाने वाले ऑटो और ई रिक्शा चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।