नशे में पकड़ाए असिस्टेंट प्रोफेसर ने दिया शोकॉज का जवाब
भागलपुर के पीबीएस कॉलेज के राजनीति विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर श्रवण कुमार ने विवि प्रशासन को शोकॉज का जवाब दिया है। उन्हें 27 मार्च को मद्य निषेध विभाग की टीम द्वारा शराब के नशे में पकड़ा गया था।...

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता पीबीएस कॉलेज बांका में राजनीति विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर श्रवण कुमार ने विवि प्रशासन को शोकॉज का जवाब दे दिया है। उन्हें 27 मार्च को कॉलेज परिसर से ही मद्य निषेध विभाग की टीम ने शराब के नशे में पकड़ा था। इसके बाद उत्पाद की टीम ने अपनी कानूनी प्रक्रिया की थी। टीएमबीयू प्रशासन ने इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए शोकॉज पूछा था।
इसके अलावा विवि प्रशासन ने पीबीएस कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. अरविंद साह से भी जवाब मांगा था कि उन्होंने शराब के नशे में पकड़े जाने के बाद शिक्षक पर क्या कार्रवाई की। इसके साथ गिरफ्तारी के पश्चात शिक्षक किस तिथि को अपने कर्तव्य पर उपस्थित हुए। उन्हें गिरफ्तारी के बाद कितने घंटे, दिनों तक न्यायिक हिरासत में रखा गया। इसका जवाब भी प्रोफेसर इंचार्ज ने दे दिया है। शोकॉज और जवाब की अधिसूचना कुलपति प्रो. जवाहर लाल के आदेश पर कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे ने जारी की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।