Bhagalpur Hospital Data Operators Allegations Contract Staff Converted Illegally आरोप: ठेका पर तैनात हुए डाटा ऑपरेटरों को बना डाला संविदा कर्मचारी, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBhagalpur Hospital Data Operators Allegations Contract Staff Converted Illegally

आरोप: ठेका पर तैनात हुए डाटा ऑपरेटरों को बना डाला संविदा कर्मचारी

भागलपुर के मायागंज अस्पताल में ठेके पर नियुक्त डॉटा ऑपरेटरों को संविदा कर्मचारी बना दिया गया। दीपक कुमार ने डीएम, कमिश्नर, और स्वास्थ्य अधिकारियों को शिकायत भेजी है। उन्होंने आरोप लगाया कि 2017 में...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 28 May 2025 04:27 AM
share Share
Follow Us on
आरोप: ठेका पर तैनात हुए डाटा ऑपरेटरों को बना डाला संविदा कर्मचारी

भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल के जिन डॉटा ऑपरेटरों को ठेके के आधार पर नियुक्ति की गई थी, उन्हें अस्पताल के अधिकारियों ने संविदा आधारित डॉटा आपरेटर बना दिया। यह आरोप खरमनचक निवासी दीपक कुमार के हैं। दीपक कुमार ने आरोप लगाते हुए जिले के डीएम, कमिश्नर, निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य, राज्य स्वास्थ्य समिति के ईडी, एसीएस हेल्थ को लिखित शिकायत भेजी है। भागलपुर के विधायक, सांसद, स्वास्थ्य मंत्री, नेता प्रतिपक्ष, डिप्टी सीएम व सीएम को भी पत्र भेजा है। आरोप लगाया है कि साल 2017 में डॉटा आपरेटर के चयन के लिए जेएलएनएमसीएच ने विज्ञापन के जरिए टेंडर प्रकाशित कराया था।

बाद में अस्पताल के क्लर्कों ने फर्जी तरीके से इन आउटसोर्सिंग एजेंसी के डाटा आपरेटरों को 11 माह के लिए संविदा कर्मचारी बना दिया। यहां तक आरक्षण रोस्टर प्रणाली का भी अनुपालन नहीं किया गया। पत्र के जरिए शिकायतकर्ता ने मांग की है कि इस मामले की जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।