Chaiti Durga Puja Immersion Celebrated with Devotion in Bhagalpur Amidst Fire Incident चैती दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन, नम आंखों से मां को दी विदाई, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsChaiti Durga Puja Immersion Celebrated with Devotion in Bhagalpur Amidst Fire Incident

चैती दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन, नम आंखों से मां को दी विदाई

महिला श्रद्धालुओं ने खोइंछा भर मां दुर्गा को दी विदाई भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 9 April 2025 05:55 AM
share Share
Follow Us on
चैती दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन, नम आंखों से मां को दी विदाई

भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चैती दुर्गा पूजा के समापन पर मंगलवार को शहर भर में श्रद्धा और उल्लास के साथ मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। तिलकामांझी, जवारीपुर, बड़ी खंजरपुर, मानिकपुर, इशाकचक, अलीगंज, बाल्टी कारखाना चौक सहित कई इलाकों के प्रतिमा का विसर्जन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। मानिकपुर दुर्गा मंदिर के आयोजक हरिशंकर सहाय ने बताया कि प्रतिमा का विसर्जन कुतुबगंज स्थित महादेव तालाब में सम्पन्न हुआ। बड़ी खंजरपुर के खिरनी घाट से शाम में विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई, जो पूरे इलाके का भ्रमण कर काली विसर्जन घाट पर सम्पन्न हुई। अध्यक्ष प्राण मोहन यादव ने बताया कि शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और मां की विदाई के समय भक्तों में प्रसाद भी वितरित किया गया। तिलकामांझी स्थित महावीर मंदिर की मां दुर्गा की प्रतिमा को पहले मंदिर में सात बार परिक्रमा कराई गई, फिर सुरखीकल होते हुए काली विसर्जन घाट पर विसर्जित किया गया। पंडित आनंद झा ने बताया कि प्रातः काल पूजा-अर्चना के बाद खोइंछा चढ़ा कर मां को विदाई दी गई। अलीगंज चैती दुर्गा हाट समिति की प्रतिमा का विसर्जन भी मायागंज स्थित काली विसर्जन घाट में किया गया। समिति के अध्यक्ष अजय साह ने बताया कि प्रतिमा को अलीगंज से होते हुए उल्टा पुल, घंटाघर, खंजरपुर के रास्ते काली विसर्जन घाट पहुंची, विसर्जन शोभायात्रा के दौरान भक्तों ने नाच-गान और श्रद्धा के साथ मां को विदाई दी।

प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक प्रतिमा में लगी आग

भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चैती दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान मंगलवार को विसर्जन शोभायात्रा मार्ग के बड़ी खंजरपुर समीप एक प्रतिमा में अचानक आग लग गई। यह घटना उस समय हुई जब श्रद्धालु विसर्जन शोभायात्रा के साथ घाट की ओर बढ़ रहे थे। आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन स्थानीय लोगों और मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं की सूझबूझ से आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया। स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में लिया ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।