सुपौल : अल्पसंख्यक समाज के सदृढ़ होने से पार्टी होगा मजबूत
सुपौल। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की विस्तार को लेकर शुक्रवार को जिला

सुपौल। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की विस्तार को लेकर शुक्रवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में सभी पार्टी पदाधिकारी, प्रखंड अध्यक्ष और पंचायत अध्यक्ष की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष मो. अबुल कैश ने की। बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोऑर्डिनेटर शमीम अहमद खां भी शामिल हुए। अध्यक्ष मो. अबुल कैश ने कहा कि वर्तमान में केंद्र सरकार अलगाववादी प्रवृति को बढ़ावा देकर समाज में नफरत फैलाने का काम कर रही है। ऐसे अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।शमीम अहमद खां ने कहा कि वर्तमान में कांग्रेस पार्टी देश की आवश्यकता है। जब तक पार्टी में मजबूती नहीं आएगी तब तक अलगाववादी प्रवृत्ति के लोग नफरत फैलाने का काम करेंगे। ऐसे में पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने की जरूरत है। पूर्व जिला अध्यक्ष प्रो. विमल कुमार यादव ने वर्तमान स्थिति में अल्पसंख्यक समुदाय से कांग्रेस को समर्थन देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोग जितने सदृढ होंगे, पार्टी में उतनी ही मजबूत होगी। मौके पर मिन्नत रहमानी, नरेश कुमार मिश्र, कौशल यादव, मो. मुरसलीन, मो. इबादुर रहमान, मो. नजरे आलम, मो. मिकाइल, अजय यादव, मो. शाह आलम, शमशेर आलम, मजहरूल हक, मो. नईम, मो. सगीर आलम, मो. उस्मान सहित अन्य मौजूद थे।
अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष की सूची जारी
बैठक के दौरान अल्पसंख्यक विभाग के प्रखंड अध्यक्षों की सूची और जिला स्तरीय कार्य करने की सूची जारी की गई। इसमें सुपौल से मो. कलीमउद्दीन, किशनपुर से मो. फारुख अंसारी, सरायगढ़ से मो. तजमूल हुसैन, निर्मली से शेख रज्जाक, मरौना के सगीर अहमद, राघोपुर से मो. इस्तनुल्लाह, प्रतापगंज से हसमतउल्लाह अंसारी, बसंतपुर से मो. मुस्तकीम, छातापुर से असफाक आलम, त्रिवेणीगंज से अबुल हसन और पिपरा से मो. अलीम को प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इसके अलावा मो. रियाजउद्दीन और मो. सनाउल्लाह को अल्पसंख्यक विभाग का जिला उपाध्यक्ष, मो. मंजर आलम, मो. यूनुस और मो. फुरकान अहमद को जिला महासचिव, नसीम अहमद, मो. हकीम और जमशेद आलम को सचिव और शमशेर आलम को प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।