Discipline in Student Life Highlighted at CMS Alumni Meet in Bhagalpur अनुशासन का जीता जागता उदाहरण है सीएमएस स्कूल : आईजी, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsDiscipline in Student Life Highlighted at CMS Alumni Meet in Bhagalpur

अनुशासन का जीता जागता उदाहरण है सीएमएस स्कूल : आईजी

सीएमएस स्कूल के रघुनंदन सभागार में पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन का आयोजन सम्मेलन में जुटे 1956

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 14 April 2025 12:16 AM
share Share
Follow Us on
अनुशासन का जीता जागता उदाहरण है सीएमएस स्कूल : आईजी

भागलपुर, वरीय संवाददाता छात्र जीवन में अनुशासन का काफी महत्व होता है। बात पढ़ाई की हो या गुरुजनों के मान-सम्मान की। सहपाठियों के साथ पढ़ाई के तालमेल की बात हो या फिर खुद के लिए तैयार किये दिनचर्या की। अनुशासित छात्र न सिर्फ खुद का नाम रोशन करते हैं, बल्कि वह संस्थान समेत पूरे गांव-जवार और जिले का नाम भी देश-प्रदेश में रोशन करते हैं। इसका जीता जागता उदाहरण सीएमएस स्कूल है। सीएमएस स्कूल के रघुनंदन सभागार में रविवार को आयोजित पूर्ववर्ती छात्रों के सम्मेलन में यह बातें भागलपुर के आईजी विवेक कुमार ने कहीं। उन्होंने कहा कि आईजी बनकर भागलपुर आने से पहले वह यहां के वरीय पुलिस कप्तान भी रह चुके हैं। भागलपुर की तारीफ करते हुए आईजी ने कहा कि भागलपुर प्राचीन काल से ही ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक दृष्टिकोण से काफी समृद्ध शहर रहा है। इसी का नतीजा है कि सीएमएस स्कूल के पूर्ववर्ती छात्र आज जिले से लेकर देश-विदेश तक में भागलपुर का नाम रोशन कर रहे हैं। इससे पूर्व इस पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन आईजी विवेक कुमार, विशिष्ट अतिथि डॉ. विश्वरूप चटर्जी, स्कूल के शिक्षक मो. सलाउद्दीन अहमद, राम अवतार यादव, राम नगीना सिंह समेत अन्य ने दीप जलाकर किया। मौके पर सीएमएस पूर्ववर्ती छात्र एसोसिएशन की ओर से स्कूल के सेवानिवृत्त शिक्षक और सबसे पुराने छात्र को मोमेंटो और अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।

ड्रेस कोड का पूर्ववर्ती छात्रों में दिखा अनुशासन, बैच के हिसाब से थी सीटिंग

उद्घाटन सत्र के बाद पूर्ववर्ती छात्रों ने अपनी यादें एक-दूसरे से साझा की। इस दौरान 69 वर्ष पूर्व साल 1956 में सीएमएस स्कूल से मैट्रिक उत्तीर्ण करने वाले डॉ. विश्वरूप चटर्जी ने कहा कि आज इतनी बड़ी संख्या में पूर्ववर्ती छात्रों को देखकर लग रहा है कि एक बार फिर से हम अपने बचपने में लौट गए हैं। वहीं सीएमएस पूर्ववर्ती छात्र एसोसिएशन के संरक्षक डॉ. हेमशंकर शर्मा ने कहा कि साल 1956 से लेकर अब तक के करीब तीन सौ से भी ज्यादा छात्र इस सम्मेलन में आए हैं। यह अपने आप में ऐतिहासिक है। इसके बाद एक-एक कर दूसरे पूर्ववर्ती छात्रों ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस दौरान सबसे खास बात यह रही कि सभी पूर्ववर्ती छात्र अनुशासित तरीके से ड्रेस कोड में दिखे। साथ ही छात्रों का सीटिंग अरेंजमेंट भी बैच के हिसाब से किया गया था।

बच्चों संग सांस्कृतिक कार्यक्रम तो परिवार संग भोजन का लुत्फ

इधर, सीएमएस पूर्ववर्ती छात्र एसोसिएशन की ओर से रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न बैच के 17 छात्रों ने गीत-संगीत व हास्य कविता आदि की प्रस्तुति दी। साथ ही सीएमएस के बच्चों की लाजवाब नृत्य-संगीत की प्रस्तुति पर पूर्ववर्ती छात्र झूम उठे। इसके अलावा लाल नृत्य संस्था की ओर से लोक नृत्य आदि की भी प्रस्तुति दी गई। यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा। इतना ही नहीं, पूर्ववर्ती छात्रों ने परिवार के साथ भोजन का भी लुत्फ उठाया।

पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन में इनकी रही मुख्य रूप से भागीदारी

इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रेसिडेंट डॉ. रविकांत मिश्रा, सेक्रेटरी चंद्रशेखर सिंह, ऑर्गनाइजर नवीन सिंह, डॉ. सोमेन चटर्जी, डॉ. धन्वंतरी तिवारी, पवन किशोर शरण, अजीत कुमार मिश्रा, डॉ. दीपक सिंह, मनीष कुमार, उज्ज्वल घोष, प्रवीण कुशवाहा, राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी, फाइनेंस सेक्रेटरी शैलेश कुमार सिंह, एमडी मेजाज हसन, अजीत कुमार मिश्रा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।