कटिहार : अग्नि सुरक्षा सप्ताह जागरूकता कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेली में ली गई शपथ
समेली । एक संवाददाता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेली के परिसर में अग्नि सुरक्षा को

समेली । एक संवाददाता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेली के परिसर में अग्नि सुरक्षा को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विनय कुमार सिंह ने की। इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक देवभूषण, लैब टेक्नीशियन डॉ. मनोज कुमार मंडल, लेखापाल पुनील रजक, समाजसेवी सुनील कुमार शर्मा बी सी एम मुकेश कुमार,एएनएम अंजना कुमारी,निशा प्रिया,पूजा कुमारी,लक्ष्मी कुमारी,पूजा कुमारी सहित अस्पताल के सभी कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत अग्नि सुरक्षा को लेकर शपथ दिलाने के साथ हुई। सभी कर्मियों और उपस्थित लोगों ने अस्पताल में आग से सुरक्षा के उच्चतम मानकों को अपनाने और आपात स्थिति में सतर्कता से काम करने की शपथ ली। डॉ. विनय कुमार सिंह ने कहा कि अस्पताल में मरीजों और स्टाफ की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। अग्निकांड जैसी आपदाओं से निपटने के लिए पूरी तैयारी और जागरूकता जरूरी है।
लैब टेक्नीशियन डॉ. मनोज कुमार मंडल ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम नियमित रूप से होने चाहिए ताकि हर कर्मचारी जागरूक और प्रशिक्षित रहे।
स्वास्थ्य प्रबंधक देवभूषण ने बताया कि हम अस्पताल में अग्नि सुरक्षा से जुड़े सभी जरूरी संसाधन और उपकरणों को दुरुस्त रखने के साथ-साथ स्टाफ को समय-समय पर प्रशिक्षण भी देते रहेंगे। कार्यक्रम में सभी कर्मियों ने यह संकल्प लिया कि वे अपने कार्यस्थल पर अग्नि सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करेंगे और किसी भी आपात स्थिति में सूझबूझ और जिम्मेदारी के साथ काम करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।