Fly Ash Crisis in Ghogha Truck Drivers Negligence Affects Public Health फ्लाई ऐश का कहर, लोग हो रहे गंभीर बीमारियों का शिकार, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsFly Ash Crisis in Ghogha Truck Drivers Negligence Affects Public Health

फ्लाई ऐश का कहर, लोग हो रहे गंभीर बीमारियों का शिकार

एनटीपीसी से उत्सर्जित फ्लाई ऐश की ढुलाई करने वाले ट्रक, जहां-तहां गिरा रहे राख फ्लाई

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 4 Dec 2024 01:53 AM
share Share
Follow Us on
फ्लाई ऐश का कहर, लोग हो रहे गंभीर बीमारियों का शिकार

घोघा में एक वर्ष पूर्व एनएच की सड़कें खराब थीं, जिससे धूल उड़ती थी और लोग परेशान थे। अब सड़कों की हालत काफी सुधर चुकी है और चौड़ीकरण का काम भी लगभग पूरा हो चुका है। गाड़ियां फर्राटा भरते हुए चल रही हैं, लेकिन समस्या अब भी दूसरे रूपों में बरकरार है। यह समस्या ट्रक चालकों द्वारा जहां-तहां फ्लाई ऐश गिराने और उसे लावारिस छोड़कर चले जाने से जुड़ी है। एनटीपीसी से उत्सर्जित फ्लाई ऐश की ढुलाई अब गंभीर समस्या बन गई है, जो अपने भयावह रूप में लोगों के लिए एक नई चुनौती बन चुकी है। ट्रक चालकों की मनमानी और लापरवाही इस समस्या को और बढ़ा रही है। फ्लाई ऐश का प्रभाव हर उम्र के लोगों पर पड़ रहा है, लेकिन उम्रदराज लोगों पर इसका असर अधिक देखा जा रहा है। लोग श्वास संबंधी और अन्य गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं।

संजय यादव, मुखिया प्रतिनिधि घोघा ने कहा कि फ्लाई ऐश ढोने वाले ट्रक चालकों की मनमानी से आम जनता परेशान है। जहां-तहां सड़क पर राख गिराकर ट्रक चालक चले जाते हैं, जिससे लोगों का जीवन संकट में पड़ गया है। फ्लाई ऐश हमारे जीवन पर कहर बनकर टूट रहा है और इस पर सख्ती से रोक लगानी चाहिए।

घोघा के ग्रामीण संतोष तिवारी ने कहा कि सड़क पर राख गिराने की यह समस्या नई मुसीबत बन गई है। लोग इस स्थिति से त्रस्त हैं, यहां तक कि घर के आंगन में भी फ्लाई ऐश का गहरा प्रभाव है। सांस लेने में भी घुटन महसूस हो रही है, और इस पर जल्दी से ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।