भागलपुर : स्कूलों में समारोह आयोजित कर बांटी जा रहीं पुस्तकें
भागलपुर जिले के विभिन्न प्राथमिक और प्रारंभिक विद्यालयों में छात्रों के लिए नि:शुल्क पुस्तक वितरण शुरू किया गया है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ के निर्देशानुसार, सभी बच्चों को...

भागलपुर। जिले के विभिन्न प्राथमिक तथा प्रारंभिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के लिए नि:शुल्क पुस्तक वितरण की शुरुआत कर दी गई है। स्कूलों में पुस्तक वितरण समारोह आयोजित कर बच्चों के माता-पिता तथा उनके अभिभावकों की उपस्थिति के बीच छात्र-छात्राओं को पुस्तकें वितरित किये जाने को लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने निर्देश जारी किया है। इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों तथा प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया है। विभाग की ओर से जारी निर्देश के अनुसार दो मई तक लगातार समारोह आयोजित कर सभी बच्चों को किताबें बांट दिये जाने को कहा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।