चारधाम यात्रा में आने वाले तीर्थयात्रियों को न हो असुविधा : बिष्ट
चारधाम यात्रा के लिए नगर पंचायत घनसाली में अध्यक्ष आनंद बिष्ट की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में जाम, स्वच्छता, पेयजल और सड़कों की स्थिति पर चर्चा की गई। एसओ संजीव थपलियाल ने वनवे सड़क और अव्यवस्थित...

चारधाम यात्रा के सुचारु संचालन के लिए नगर पंचायत कार्यालय घनसाली में अध्यक्ष आनंद बिष्ट ने पुलिस समेत अन्य विभागों की बैठक ली। जिसमें जाम से निपटने एवं बाजार में स्वच्छता, बिजली, पेयजल एवं सड़कों की स्थिति पर चर्चा की गई। नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद बिष्ट ने कहा कि चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। जिसके लिए नगर पंचायत क्षेत्र में यात्रियों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। इसके लिए सभी विभागों को व्यवस्था दुरुस्त करनी है। एसओ संजीव थपलियाल ने जाम की समस्या से निपटने के लिए सड़क को वनवे करने, सड़क पर खड़े अनावश्यक वाहनों को हटाने तथा दुकानदारों द्वारा सामान सड़क पर न लगाने के लिए कड़े कदम उठाने की बात कही। कहा कि लंबे समय से पार्किंग में खड़े वाहनों को हटाया जाएगा तथा वहां पर बसों को खड़ा किया जाएगा। इसके लिए वाहन स्वामियों को अपने वाहनों को हटाने को कह दिया गया है। अगर नियत समय पर वाहनों को पार्किंग से नही हटाया गया, तो ऐसे वाहनों का चालान काटा जाएगा। नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद बिष्ट ने प्रशासन से बाजार में बंद पड़े शौचालयों को शुरू करने को कहा। साथ ही लोक निर्माण विभाग से नालियों की सफाई करने व सड़क पर जगह जगह पड़े मलबे को हटाने को कहा। सभासदों ने सभी वार्डो में पेयजल की किल्लत से अवगत कराते हुए शीघ्र पेयजल आपर्ति सुचारू करने की मांग की। व्यापार मंडल अध्यक्ष डा नरेंद्र डंगवाल ने क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं पर चिंता जताते हुए फेरी लगाने वालों को गांवों में जाने की इजाजत न देने की पुलिस से मांग की। साथ ही ओवर स्पीड व नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। बैठक में तहसीलदार बीएस पंवार, एसओ संजीव थपलियाल, लोक निर्माण विभाग के एई महक सिंह सैनी, व्यापार मंडल अध्यक्ष डा नरेंद्र डंगवाल, टैक्सी यूनियन के राजीव गुसाई, सभासद गोविंद बडोनी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।