Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsSahebganj Ward Councilors Demand Regular Board Meetings to Address Development Delays
ईओ से बोर्ड की बैठक बुलाने की मांग
साहेबगंज नगर परिषद के वार्ड पार्षदों ने ईओ को आवेदन देकर तीन मई को सामान्य बोर्ड की बैठक बुलाने की मांग की है। पार्षदों का कहना है कि प्रत्येक माह बैठक का प्रावधान है, लेकिन दो साल से समय पर बैठक नहीं...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 29 April 2025 11:48 PM

साहेबगंज, हिसं। नगर परिषद के वार्ड पार्षदों ने ईओ को आवेदन देकर तीन मई को सामान्य बोर्ड की बैठक बुलाने की मांग की है। पार्षद बुंदेल पासवान, मिथलेश देवी, नीरज कुमार, मानकी देवी, किरण चौधरी, प्रियंका कुमारी, आकाश कुमार, मो. भिखारी समेत अन्य पार्षदों ने कहा कि प्रत्येक माह सामान्य बोर्ड की बैठक बुलाने का प्रावधान है। लेकिन, दो वर्ष पूरा होने के बाद भी नियमानुकूल ससमय बैठक नहीं बुलाई जाती है। कहा कि समय पर बैठक नहीं होने से विकास कार्य बाधित हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।