Muzaffarpur Shooting Incident Police Investigate CCTV Footage and Suspects क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष पर फायरिंग में तीसरे दिन भी शूटर की पहचान नही , Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Shooting Incident Police Investigate CCTV Footage and Suspects

क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष पर फायरिंग में तीसरे दिन भी शूटर की पहचान नही

मुजफ्फरपुर में क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष के घर पर हुई फायरिंग के मामले में तीसरे दिन भी शूटरों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और सीडीआर की जांच कर रही है। बाइक सवार बदमाशों की पहचान...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 30 April 2025 02:03 AM
share Share
Follow Us on
क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष पर फायरिंग में तीसरे दिन भी शूटर की पहचान नही

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष के घर पर फायरिंग मामले में घटना के तीसरे दिन मंगलवार को भी शूटरों की पहचान नहीं हो सकी है। सीसीटीवी फुटेज जांच कर पुलिस उसकी पहचान में जुटी है। इसके अलावे सीडीआर भी खंगाला जा रहा है।

बताया जा रहा है कि पुलिस की सीसीटीवी फुटेज जांच में बाइक सवार बदमाशों को बीएमपी सिक्स तक देखा गया है। उसके बाद से उसके संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं मिठनपुरा थानेदार राम इकबाल प्रसाद ने बताया कि घटना में शामिल बदमाशों की पहचान के लिए मैनुअल और टेक्निकल दोनों बिन्दुओं पर जांच की जा रही है। जानकारी हो कि रविवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग चौड़ी स्थित क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। हालांकि, इस घटना में वह बाल-बाल बच गए थे। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से चार खोखा जब्त किया था। घटना के बाद से अबतक कई संदिग्धों से पूछताछ हो चुकी है। उसकी संलिप्तता नहीं मिलने पर उसे छोड़ दिया गया। फिलहाल दो संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।