पहलगाम:: अपडेट-- ब्यूरो-- संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात
नई दिल्ली में, RSS प्रमुख मोहन भागवत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यह मुलाकात पहलगाम आतंकी हमले के बाद हुई, जिसमें वर्तमान स्थिति और भविष्य की कार्रवाई पर चर्चा हुई। भागवत ने कहा कि...

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार की भावी कार्रवाई के पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। संघ प्रमुख पहली बार प्रधानमंत्री आवास सात लोक कल्याण मार्ग पहुंचे थे। प्रधानमंत्री ने गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की और दोनों के बीच विस्तार से चर्चा हुई है। प्रधानमंत्री मोदी और संघ प्रमुख के बीच करीब डेढ़ घंटे की मुलाकात में मौजूदा माहौल और भावी परिस्थितियों को लेकर चर्चा हुई। गौरतलब है कि संघ प्रमुख पहले ही कह चुके हैं कि आतंकियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देना चाहिए और राजा का धर्म अपनी प्रजा की रक्षा करना है। इससे भागवत ने प्रधानमंत्री को साफ कर दिया था कि वह अपनी कार्रवाई आगे बढ़ाएं।
..........
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।