Banda District Panchayat Work Resumes After Legislative Dispute Resolution दो माह बाद मिलेगी जिपं के कर्मचारियों की तनख्वाह, Banda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsBanda District Panchayat Work Resumes After Legislative Dispute Resolution

दो माह बाद मिलेगी जिपं के कर्मचारियों की तनख्वाह

Banda News - बांदा में सदर विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष के बीच मतभेद के कारण कामकाज ठप था। दो महीने से कर्मचारियों का वेतन और पेंशन का भुगतान रुका था। सोमवार को कानपुर के एएमए रवींद्र गुप्ता ने अतिरिक्त कार्यभार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाTue, 29 April 2025 11:49 PM
share Share
Follow Us on
दो माह बाद मिलेगी जिपं के कर्मचारियों की तनख्वाह

बांदा। सदर विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष के बीच मतभेद के चलते यहां कामकाज पूरी तरह ठप चल रहा था। यहां तक दो माह से कर्मचारियों के वेतन और पेंशनर्स के पेंशन का भुगतान भी रुका था। सोमवार को कानपुर जिला पंचायत के एएमए रवींद्र गुप्ता ने यहां अतिरिक्त कार्यभार संभाला। मंगलवार को उन्होंने करीब 18 कर्मचारियों का वेतन और 13 पेंशनर्स का पेंशन रिलीज किए जाने क फाइल पर हस्ताक्षर किए। बता दें कि गत वर्ष नवंबर में बोर्ड बैठक के दौरान जिला पंचायत में जमकर हंगामा हुआ था। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी और जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल ने एक-दूसरे पर आरोप मढ़े थे। प्रकरण के बाद से यहां कामकाज लगभग पूरी तरह ठप चल रहा था। यहां तैनात रहे अपर मुख्य अधिकारी (एएमए) धर्मेंद्र कुमार को शासन ने लखनऊ में अनुश्रवण प्रकोष्ठ में संबंद्ध करने के साथ मेडिकल लीव पर रहे कार्य अधिकारी कमल प्रताप के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की। वहीं, यहां का बाधित कार्य सुचारू रूप से चल सके इसके लिए कानपुर नगर जिला पंचायत अपर मुख्य अधिकारी रवींद्र कुमार को बांदा का अतिरिक्त चार्ज सौंपा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।