Urbanization Efforts in Purnia Banmankhi Municipal Council Faces Public Discontent Over Basic Facilities बोले पूर्णिया : सड़कें और जलनिकासी की व्यवस्था हो दुरुस्त, बने पार्क, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsUrbanization Efforts in Purnia Banmankhi Municipal Council Faces Public Discontent Over Basic Facilities

बोले पूर्णिया : सड़कें और जलनिकासी की व्यवस्था हो दुरुस्त, बने पार्क

पूर्णिया के बनमनखी नगर परिषद के शहरीकरण के बावजूद नागरिकों को मूलभूत सुविधाओं की कमी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने जल निकासी, शुद्ध पेयजल, और आवास योजना के लाभ से वंचित रहने की शिकायत की है। नगर...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 29 April 2025 11:49 PM
share Share
Follow Us on
बोले पूर्णिया : सड़कें और जलनिकासी की  व्यवस्था हो दुरुस्त, बने पार्क

पूर्णिया के अधिकांश क्षेत्रों का शहरीकरण करने के उद्देश्य से एक तरफ जहां बनमनखी एवं कसबा नगर पंचायत को नगर परिषद में अपग्रेड किया गया तो आठ नए नगर पंचायत की स्थापना की गई। इसी में से बनमनखी के नगर परिषद होने के बाद भी आम नागरिकों की सुविधाओं में इजाफा नहीं हुआ है। आम लोगों में उम्मीद जगी थी कि अब सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी परंतु स्थिति यथावत बनी हुई है। मूलभूत सुविधाओं में बढ़ोतरी नहीं होने से आम लोग परेशान हैं। नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न वार्डों में जहां जरूरत मंद लोगों को आवास योजना का लाभ नहीं मिला है वहीं लोग जर्जर व फूस के बने घरों में रहने को मजबूर हैं। नगर परिषद क्षेत्र में बसे आम लोगों के हालात पंचायत में बसे लोगों से भी बदतर है। खासकर महादलित व आदिवासी परिवार सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित हैं। वहीं सड़क, शुद्ध पेयजल, शौचालय, जल निकासी की व्यवस्था की भी दिक्कत है। संवाद के दौरान लोगों ने अपनी परेशानी बताई।

02 नगर परिषद क्षेत्र हैं पूर्णिया जिले में

26 वार्ड हैं पूरे बनमनखी नगर परिषद में

45 हजार है बनमनखी नगर परिषद क्षेत्र की जनसंख्या

बनमनखी नगर परिषद की लगभग 45000 जनसंख्या है। इसमें 26 वार्ड हैं। यहां कई परिवारों को अपनी जमीन नहीं है। वे जमींदारों की जमीन में रह रहे हैं। जिसके कारण ऐसे लोगों को जमींदारों की प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है। नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न वार्डों में जल निकासी के लिए बनाया गया नाला जगह-जगह ध्वस्त हो चुका है तो कुछ मोहल्ले में आज तक जल निकासी के लिए नाला निर्माण ही नहीं हुआ है जिसके कारण गली मोहल्ले में नाले के पानी से लोग परेशान हैं। लोगों को आवागमन में परेशानी होती है जबकि बारिश के दिनों में अमूमन सभी सड़क जलमग्न हो जाया करती हैं। जिससे आमलोग परेशान रहते हैं। बनमनखी नगर परिषद में मौलिक सुविधाएं दम तोड़ रही है और बनमनखी नगर परिषद क्षेत्र में मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजनाओं में एक नल जल योजना दम तोड़ रही है। यहां बसे नगर परिषद क्षेत्रवासियों के लिए शुद्ध पेयजल की आपूर्ति दिवा स्वप्न बनी हुई है। जबकि नगर परिषद क्षेत्र में लोगों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं। विभिन्न गली मोहल्ले में इसके लिए कुछ वर्ष पहले पाइपें बिछाई गई थी तथा कई स्थानों पर जलापूर्ति के लिए नल भी लगाया गया था परंतु आज तक नल से जल नहीं निकला। नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर एक के आदिवासी टोला में शुद्ध पेयजल आपूर्ति नहीं होने से लोगों में भारी आक्रोश है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मोहल्ले में लगाया गया नल भी टूट गया। आज तक कभी शुद्ध पेयजल यहां से नहीं निकला।

कभी-कभार आते हैं सफाई कर्मी :

स्थानीय लोगों ने बताया कि वार्ड नंबर के आदिवासी टोला में सफाई कर्मी साफ सफाई के लिए भी नहीं आते हैं जिसके कारण टोली में गंदगी का अंबार लगा रहता है। महीने में कभी कभार ही सफाई कर्मी दिखते हैं वो भी बिना सफाई किए ड्यूटी बजाकर निकल जाते हैं। हम लोगों का हाल जानने ना ही कभी कोई अधिकारी या पदाधिकारी पहुंचते हैं ना हीं कभी कोई जनप्रतिनिधि यहां आते हैं। लगातार बढ़े शहरीकरण के बीच बनमनखी नगर परिषद क्षेत्र में पार्क निर्माण की मांग बढ़ती जा रही है। बढ़ते शहरीकरण के कारण वार्डों एवं गली मोहल्ले में आयोजनों के लिए जगह कम पड़ रहा है। जिसके कारण स्थानीय लोगों को पार्क की दरकार है जबकि मुख्य बाजारों में बढ़े शहरीकरण के कारण हरियाली गायब होती जा रही है। पार्क बन जाने से जहां लोग हरियाली के बीच अपना समय व्यतीत कर सकेंगे। वहीं बच्चों बुजुर्गों को खेलने व समय व्यतीत करने के लिए के लिए एक समुचित वातावरण मिल सकेगा।

सड़कों की स्थिति खराब:

नगर परिषद अंतर्गत विभिन्न सड़कों का हाल बदहाल है कई सड़क जर्जर व उबर खाबर हो चुकी है। लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। जबकि नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर पूर्व में लगा शौचालय व यूरिनल की सफाई नहीं होने के कारण इसका उपयोग नहीं हो पा रहा है। जिसके कारण राहगीरों एवं स्थानीय लोगों को जहां भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है वहीं दूसरी ओर उसे समझ में सरकारी राशि का खर्च किया जाना अनुचित साबित हो रहा है।

शिकायत:

1. बनमनखी नगर परिषद क्षेत्र के अधिकांश सड़क हैं जर्जर

2. शुद्ध पेयजल के लिए नल जल योजना का हाल खस्ता

3. नगर परिषद क्षेत्र में कोई पार्क अथवा सार्वजनिक स्थल नहीं

4. कई जगह रोड पर ही जल जमाव की समस्या रहती है

5. गरीबों की मलिन बस्ती की हालत अच्छी नहीं

सुझाव:

1. नगर परिषद क्षेत्र में सभी सड़कों का जल्द हो निर्माण

2. नगर परिषद क्षेत्र में गरीबों की बस्ती का हो विकास

3. नगर परिषद क्षेत्र में जल जमाव से स्थाई निजात मिले

4. नगर परिषद क्षेत्र में पार्क एवं सार्वजनिक स्थल बने

5. नगर परिषद क्षेत्र में सामुदायिक शौचालय हो

हमारी भी सुनें:

1. नगर परिषद क्षेत्र में जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त हो बारिश के दिनों में लोग जमाव की समस्या से परेशान रहते हैं। खासकर बरसात के दिनों में यह समस्या काफी ज्यादा बढ़ जाती है।

-जागो उरांव

2. भूमिहीन परिवारों को चिह्नित कर उन्हें जमीन दिलाई जाए। भूमिहीनों की जिंदगी ऐसे ही भटक भटक कर बीत जाती है और इस पर किसी सरकारी मुलाजिम अथवा जनप्रतिनिधि का ध्यान ही नहीं जाता।

-पम्मी देवी

3. जरूरतमंद लोगों को अभी तक आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। हम लोग आज भी झोपड़ी में रहने को मजबूर हैं। सभी गरीबों का आवास के लिए चयन होना जरूरी है।

-चानो देवी

4. नगर परिषद क्षेत्र के क्षतिग्रस्त सड़कों को अभिलंब दुरुस्त कराया जाए। बारिश के समय आवागमन में परेशानी होती है। जब तक चमचमाती सड़क नहीं होगी तो नगर परिषद का नजारा अच्छा नहीं लगेगा।

-सुलेखा देवी

5. नगर परिषद वार्ड नंबर एक अंतर्गत आदिवासी टोला में दर्जन भर परिवार भूमिहीन है इन्हें चिह्नित कर जमीन दिलाया जाए। इसके साथ ही गरीबों को आवास दिलाने की भी व्यवस्था होनी चाहिए।

-पूजा देवी

6. नगर परिषद क्षेत्र में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिए शीघ्र व्यवस्था काफी जरूरी है। लोगों को गर्मी में परेशानी होती है। पैसे वाले लोग तो पानी का डब्बा खरीद लेते हैं लेकिन गरीब प्यासे रह जाते हैं।

-प्रियंका देवी

7. जिन लोगों को आवास योजना का लाभ मिलना चाहिए वैसे लोगों को योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। हम गरीब परिवार किसी तरह गुजर बसर कर रहे हैं। हमारी जिंदगी अधूरी है।

-मीरा देवी

8. जिस मोहल्ले में जल निकासी के लिए नाला निर्माण नहीं हुआ है वैसे जगह को चिह्नित कर शीघ्र नाला निर्माण कराया जाए। सघन बस्ती में नाला निर्माण की बहुत जरूरत है।

-कल्पना देवी

9. नगर परिषद क्षेत्र में झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को चिह्नित कर शीघ्र प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिले। इसके लिए सर्वे कराया जाना चाहिए। वाजिब लाभुकों को ही लाभ मिलना चाहिए।

-छोटू ऋषि देव

10. नगर परिषद क्षेत्र में कई स्थानों पर पूर्व में लगाया गया यूरिनल तथा शौचालय बंद पड़ा है तथा गंदगी से भरा है। इसकी साफ सफाई कर उपयोग में लाना चाहिए ताकि लोगों को सहूलियत होगी।

-रिंकी देवी

11.नगर परिषद क्षेत्र में जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त हो बारिश के दिनों में लोगों को काफी परेशानी होती है। यहां तक कि काफी ज्यादा वर्षा होने पर लोगों के घरों में पानी घुस जाता है।

-गीता देवी

12. नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत भूमिहीन व आवास वीहीन परिवारों को चिह्नित कर योजना का लाभ दिया जाए। सरकार ने फेज-2 भी चलाया है। इस पर वार्ड पार्षदों को ध्यान देना चाहिए।

-सुलेखा देवी

13. नगर परिषद क्षेत्र में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था हो। वार्ड नंबर एक स्थित आदिवासी टोला में सफाई कर्मी तक नहीं आते हैं। अब बरसात का समय आ गया तो गंदगी से काफी परेशानी होगी।

-रिंकी देवी

14. नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत जिन लोगों को आवास योजना का लाभ नहीं मिला है वैसे लोगों को शीघ्र लाभ मिलना चाहिए। आवास योजना में प्राथमिकता गरीबों जरूरतमंदों को मिलनी चाहिए।

-काजल देवी

15. नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत क्षतिग्रस्त नालों को शीघ्र दुरुस्त कराया जाए। जिस जगह पर नल नहीं है वहां जल्द से जल्द नाला निर्माण हो ताकि सड़कों पर जलजमाव की समस्या से लोगों को निजात मिल सके।

-झालो देवी

16. बनमनखी नगर परिषद क्षेत्र में लोगों की आवाजाही बढ़ी है। इसको देखते हुए जाम की समस्या से निबटने के लिए विभिन्न सड़कों का चौड़ीकरण कराया जाए इसके साथ ही टोटो स्टैंड की संख्या बढ़ाई जाए।

-मनोहर गुप्ता

बोले जिम्मेदार

नगर परिषद क्षेत्र में जिन लोगों को आवास योजना का लाभ नहीं मिला है वैसे लोगों को ऑनलाइन आवेदन करना है। वैसे लोग जिनकी अपनी निजी जमीन नहीं है तथा आवास योजना से वंचित हैं, वैसे लोगों को बनमनखी नगर परिषद क्षेत्र में बहुमंजिला आवास बनने के बाद आवास आवंटित किया जाएगा। वहीं नगर परिषद क्षेत्र में जल जमाव की समस्या को देखते हुए हाल के दिनों में नालों की सफाई कराई गई है। उम्मीद है कि जल जमाव की समस्या हद तक दूर होगी तथा क्षतिग्रस्त नालों को भी शीघ्र दुरुस्त करा लिया जाएगा।

-आदित्य कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद बनमनखी।

जिस वार्ड में जल निकासी के लिए नाला नहीं है, वहां नाला निर्माण जल्द कराया जाएगा। क्षतिग्रस्त सड़कों को भी शीघ्र दुरुस्त कराने का काम किया जाएगा। जिन लोगों को अब तक आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। वह ऑनलाइन आवेदन कर आवास योजना का लाभ ले सकते हैं। नगर परिषद क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से किए जा रहे हैं सब कुछ एक बार में संभव नहीं है। बारी-बारी से प्राथमिकता के आधार पर आम लोगों की मूलभूत समस्याओं को दूर किया जा रहा है।

-संजना देवी, सभापति, नगर परिषद बनमनखी।

बोले पूर्णिया असर

भवानीपुर बाजार के सार्वजनिक जगहों पर लगने लगे प्याऊ

भवानीपुर। भवानीपुर नगर पंचायत के सौजन्य से बाजार के सार्वजनिक जगहों पर बढ़ती गर्मी को देखते हुए प्याऊ लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। सार्वजनिक जगहों पर प्याऊ लगाए जाने से बाजार आनेवाले लोगों को इससे काफी ज्यादा राहत मिलेगी । नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सावन कुमार, उप मुख्य पार्षद शांति देवी, कार्यपालक पदाधिकारी कशिश कुमारी एवं प्रधान सहायक प्रियंका कुमारी ने बताया कि मंगलवार को नगर पंचायत के छः सार्वजनिक जगहों पर प्याऊ लगाया गया है। बताया कि बाकी बचे जगहों पर भी बहुत जल्द प्याऊ लगाया जायेगा। बताते चलें कि आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने 22 अप्रैल को बाजार वासियों की समस्या को लेकर पिछले दिनों बोले पूर्णिया पेज पर इस समस्या को प्रमुखता से उठाने का काम किया था। अखबार में छपी खबर पर नगर पंचायत भवानीपुर के मुख्य पार्षद सावन कुमार, उप मुख्य पार्षद शांति देवी, कार्यपालक पदाधिकारी कशिश कुमारी ने संज्ञान लेते हुए नगर पंचायत के सार्वजनिक स्थलों पर प्याऊ लगाने का काम किया । वहीं दूसरी तरफ सार्वजनिक स्थलों पर प्याऊ लगाये जाने की समूचे नगर पंचायत वासियो ने सराहना किया है । भवानीपुर बाजार के व्यवसायी विकास कुमार उर्फ विक्की भगत, अखिलेश गुप्ता, पूर्व पैक्स अध्यक्ष बिंदेश्वरी बिमल, समाजसेवी मकुनी मंडल, प्रशांत कुमार, विक्की कुमार आदि ने कहा कि पिछले दिनों हमलोगों ने इस मुद्दे को उठाया था, जिसे आपके अपने अखबार हिंदुस्तान ने प्रमुखता से उजागर किया था। सभी लोगों ने कहा कि बाजार में नगर पंचायत के सौजन्य से प्याऊ लग जाने से बाजार वासियों के साथ-साथ बाजार के काम से आनेवाले लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।