सर्दी का हैवी डोज अब बन रहा चक्कर का सबब
ठंड के दिनों में हाई बीपी रोकने को डोज बढ़ाकर किया नियंत्रित गर्मी बढ़ी तो

भागलपुर, वरीय संवाददाता। ठंड में ब्लड प्रेशर के कंट्रोल को लिया गया हैवी डोज अब गर्मियों में हाइपरटेंशन के मरीजों को चकरा रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक, ठंड में बीपी बेलगाम हुई तो डॉक्टरों ने बीपी का डोज बढ़ाकर बीपी को नियंत्रित कर दिया। ठंड का लिया गया बीपी का हाई डोज अब जाकर गर्मी में लोगों को चक्कर दे रहा है। मरीज इलाज के लिए अस्पताल पहुंचने को मजबूर हो रहे हैं। रोजाना 20 से 25 मरीज बीपी लो का इलाज कराने पहुंच रहे मायागंज अस्पताल
जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (मायागंज अस्पताल) के मेडिसिन ओपीडी में मध्य मार्च के बाद से ही बीपी लो के शिकार मरीज इलाज के लिए आने लगे हैं। अस्पताल के मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. राजकमल चौधरी ने बताया कि मेडिसिन ओपीडी में हर रोज औसतन 20 से 25 मरीज ऐसे आ रहे हैं, जिनका बीपी 90/60 से लेकर 100/70 माप में पाया जा रहा है। बड़ी बात ये है कि इन मरीजों का बीपी लो हाई बीपी को नियंत्रित करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाली दवा का हाई डोज है।
ठंड में बीपी को नियंत्रित करने के लिए लिया गया हाई डोज से हो रहा बीपी लो
मेडिसिन विभाग के वरीय फिजिशियन डॉ. ओबेद अली कहते हैं कि दरअसल ठंड के दिनों में हाइपरटेंशन के मरीजों का बीपी और भी बढ़ जाता है। क्योंकि ठंड के कारण खून की नलियों पर दबाव बढ़ जाता है। ऐसे में ठंड के दिनों में बीपी को नियंत्रित करने के लिए बीपी की दवा का डोज बढ़ा दिया गया। जब तक ठंड रही यानी मध्य मार्च तक बीपी का ये हाई डोज तो हाईपरटेंशन के मरीजों का बीपी नियंत्रित किए रहा। लेकिन मार्च के दूसरे सप्ताह से दिन का पारा चढ़ा तो ठंड के कारण हाई बीपी होने का साइड इफेक्ट खत्म हो गया। ऐसे में हाई डोज लेने के कारण हाइपरटेंशन के मरीजों का बीपी लो के मामले बढ़ गये। ऐसे में हाइपरटेंशन के मरीज में अगर बीपी लो मिल रहा है तो उनकी डोज को घटाकर कम कर दिया जा रहा है।
हाइपरटेंशन के मरीज में ये लक्षण दिखें तो तुरंत मिले डॉक्टर से
मायागंज अस्पताल के मेडिसिन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. आनंद सिन्हा कहते हैं कि लो बीपी वाले मरीजों को अक्सर चक्कर, बेचैनी और सिरदर्द की शिकायत रहती है। इसके अलावा मितली होना या जी मिचलाना, बेहोशी, थकान या शरीर भारी लगना, आंखों के सामने अंधेरा छाना, धुंधला दिखाई देना, हाथ-पैर ठंडे होना, चेहरा सफेद पड़ना, सांस लेने में दिक्कत होना आदि भी इसके संकेत हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।