स्टेशन चौक पर प्रेमिका की मांग भरते ही हाई वोल्टेज ड्रामा
दोनों बरियारपुर के रहने वाले, नाबालिग जोड़े को पुलिस ने संरक्षण में लिया मां और

भागलपुर, वरीय संवाददाता रविवार को दोपहर में स्टेशन चौक पर प्रेमी जोड़े को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। प्रेमी ने प्रेमिका की अचानक मांग भर दी। ऐसा होते ही लड़की के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा देख वहां काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। मौके पर डायल 112 की टीम पहुंची।
पूछताछ में लड़की ने बताया कि वे दोनों मुंगेर जिले के बरियारपुर के रहने वाले हैं। एक दूसरे को पिछले छह साल से जानते हैं और एक दूसरे से प्यार करते हैं। लड़की ने बताया कि रविवार को वह अपनी मां और चचेरे भाई के साथ शादी समारोह में साहिबगंज जा रही थी। उसका प्रेमी भी उसके पीछे भागलपुर आ गया। लड़की की मां ने बताया कि आरोपी उनकी बेटी को ट्रेन से उतारने के बाद बदमाशी करने लगा। उसे ऐसा करने से मना किया पर वह नहीं माना। डायल 112 की टीम ने दोनों नाबालिग को कोतवाली पुलिस के संरक्षण में दिया जिसके बाद दोनों को महिला थाना भेज दिया गया। दोनों के परिजनों के आने के बाद बांड भरवाने की बात पुलिस अधिकारी ने कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।