आंगनबाड़ी के 52 लाख बच्चों को मिलेगी पोशाक
अब आंगनबाड़ी केंद्रों पर 3 से 6 आयुवर्ग के बच्चों को जीविका दीदी के माध्यम से पोशाक उपलब्ध कराई जाएगी। 52 लाख बच्चों को इसका लाभ मिलेगा। पहले राशि अभिभावकों के खाते में भेजी जाती थी, लेकिन अब पोशाक...

अब आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को जीविका दीदी के माध्यम से सिली हुई पोशाक उपलब्ध करायी जाएगी। राज्य के 544 बाल विकास परियोजना (आईसीडीएस) में संचालित 1 लाख 15 हजार 9 आंगनबाड़ी केंद्रों के 3 से 6 आयुवर्ग के 52 लाख 82 हजार 132 बच्चों को इसका लाभ मिलेगा। पहले पोशाक के बदले राशि बच्चों के अभिभावकों के खाते में भेजी जाती थी। समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को सरकार की संस्था जीविका के माध्यम से पोशाक वितरण कराया जाएगा। विभाग द्वारा पोशाक वितरण कराने की तैयारी पूरी हो गई है। बच्चों को प्रतिवर्ष 2 सेट में पोशाक दी जाएगी। इससे बच्चे एक समान पोशाक में आंगनबाड़ी केंद्रों पर दिखेंगे। पोशाक के लिए लगभग 211 करोड़ 28 लाख 52 हजार की राशि खर्च की संभावना है। मंत्री ने आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत सेविका और सहायिका को जीविका के माध्यम से साड़ी उलब्ध कराने का निर्देश दिया।
आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के लिए पोशाक की राशि तो अभिभावकों को दे दी जाती थी, लेकिन केंद्र पर बच्चे पोशाक में नहीं दिखते थे। जांच में पाया गया कि अभिभावक राशि अन्य कार्यों में खर्च कर देते हैं। इसलिए पोशाक देने की योजना बनी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।