IGNOU June 2025 Term-End Exams Tentative Schedule and Fee Details पूर्णिया: 2 जून से 11 जुलाई तक होने वाली इग्नू की जून सत्रांत परीक्षा के लिए परीक्षाकेन्द्रों में हुई वृद्धि, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsIGNOU June 2025 Term-End Exams Tentative Schedule and Fee Details

पूर्णिया: 2 जून से 11 जुलाई तक होने वाली इग्नू की जून सत्रांत परीक्षा के लिए परीक्षाकेन्द्रों में हुई वृद्धि

इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की जून 2025 की सत्रांत परीक्षा का आयोजन 2 जून से 11 जुलाई तक होगा। विद्यार्थी बिना विलंब शुल्क के 28 अप्रैल तक परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। 17...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 20 April 2025 05:32 PM
share Share
Follow Us on
पूर्णिया: 2 जून से 11 जुलाई तक होने वाली इग्नू की जून सत्रांत परीक्षा के लिए परीक्षाकेन्द्रों में हुई वृद्धि

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की जून, 2025 की सत्रांत परीक्षा जून महीने में आयोजित करने से संबंधित टेंटेटिभ डेटशीट का प्रकाशन पूर्व में ही कर दिया गया है । सत्रांत परीक्षा 2 जून से आरंभ होकर 11 जुलाई तक दोनों पालियों में आयोजित होंगी । विद्यार्थी इग्नू के वेबसाइट पर जाकर बिना विलंब शुल्क के 28 अप्रैल तक शिक्षार्थी अपना परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन जमा कर सकते हैं । इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, सहरसा के अन्तर्गत इस वर्ष 17 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं । इनमें पूर्णिया प्रक्षेत्र में 11 महाविद्यालयों में शिक्षार्थियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर सत्रांत परीक्षा जून 2025 का आयोजन किया जायेगा।

29 अप्रैल से 4 मई तक परीक्षार्थियों को जमा करना है सैद्धान्तिक विषयों के परीक्षा शुल्क

इग्नू मुख्यालय दिल्ली से प्राप्त अधिसूचना के आलोक में इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, सहरसा के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मिर्जा नेहाल ए बेग के हवाले से पूर्व समन्वयक सह दूरस्थ शिक्षा विशेषज्ञ प्रो. गौरी कान्त झा ने बताया कि इग्नू में नामांकित शिक्षार्थियों को सैद्धान्तिक विषयों के परीक्षा शुल्क के मद में प्रति कोर्स 200 रूपये एवं प्रायोगिक परीक्षा शुल्क के मद में प्रति कोर्स 300 रूपये का भुगतान ऑनलाइन ही करना होगा। प्रो. झा ने बताया कि जून सत्रांत परीक्षा, 2025 के लिए परीक्षा-प्रपत्र भरने के निर्धारित अवधि समाप्त होने के पश्चात 29 अप्रैल से 4 मई तक परीक्षार्थियों को सैद्धान्तिक विषयों के परीक्षा शुल्क के मद में प्रति कोर्स 200 रूपये एवं प्रायोगिक परीक्षा शुल्क के मद में प्रति कोर्स 300 रूपये के भुगतान के अतिरिक्त 1100 रूपये विलंब शुल्क के मद में भुगतान करना होगा। छात्र-छात्राओं को यह ध्यान रखना चाहिये कि एसाइनमेंट जमा करने के पश्चात ही उनके द्वारा परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया की जानी है । जिन परीक्षार्थियों ने अपना सत्रीय कार्य अपने अध्ययन केन्द्र पर अब तक जमा नहीं किया है, वे बर्द्धित तिथि 30 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से अपना सत्रीय कार्य अपने अध्ययन केन्द्र पर जमा कर दें । सत्रांत परीक्षा, दिसम्बर 2024 के परीक्षा फल का प्रकाशन निरन्तर किया जा रहा है । प्राप्त सूचना के आलोक में उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के लिए सलाह है कि जिस कोर्स का परीक्षाफल, परीक्षा फॉर्म भरने की अन्तिम तिथि तक प्रकाशित नहीं हो सकेगा, वे भविष्य की असुविधा के मद्देनजर बिना प्रतीक्षा किए शेष बचे हुए पेपर के लिए परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, सहरसा के अन्तर्गत इस वर्ष 17 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं । इनमें पूर्णिया प्रक्षेत्र में 11 महाविद्यालयों में पूर्णिया कॉलेज, डीएस कॉलेज कटिहार, एमजेएमएम कॉलेज कटिहार, अररिया कॉलेज, माड़वारी कॉलेज किशनगंज , फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज , कलावती डिग्री कॉलेज रानीगंज, एमएलआर्य कॉलेज कसबा पूर्णिया , एमएचएएनडी कॉलेज ठाकुरगंज किशनगंज , पूर्णिया महिला महाविद्यालय पूर्णिया एवं जीएलएमकॉलेज बनमनखी को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। वहीं सहरसा प्रक्षेत्र में 5 महाविद्यालयों में एमएलटी कॉलेज सहरसा , एमएचएम कॉलेज सोनबरसा राज सहरसा,केपी कॉलेज मुरलीगंज और टीपी कॉलेज मधेपुरा, बीएसएस कॉलेज सुपौल को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इसके अतिरिक्त खगड़िया में एक परीक्षा केन्द्र कोशी कॉलेज, खगड़िया को बनाया गया है। परीक्षार्थियों से आग्रह है कि वे निर्धारित अवधि तक बिना विलंब परीक्षा प्रपत्र समर्पित कर दें । परीक्षार्थी परीक्षा फॉर्म भरते समय अपनी सुविधानुसार नजदीकी परीक्षा केन्द्र का चयन कर सकते हैं । कभी-कभी विलंब करने से भी परीक्षा केन्द्र क्षेत्रीय केन्द्र स्थित किसी अन्य शहर में होने की सम्भावना बनी रहती है । शिक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि इग्नू की परीक्षा एवं अन्य विस्तृत जानकारी के लिये उन्हें विश्वविद्यालय के मुख्य वेबसाइट पर सतत संपर्क में रहना चाहिये । इसके अतिरिक्त उन्हें पूर्णिया महिला महाविद्यालय के इग्नू के फेसबुक पेज का अनुसरण करने की भी सलाह दी जाती है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।