जमुई : दिवंगत विधायक के पुण्यतिथि पर सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन
जमुई में पूर्व विधायक स्व. अभय सिंह की 15वीं पुण्यतिथि पर एक सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। कचहरी चौक पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। पूर्व विधायक अजय प्रताप ने उनके...

जमुई। जमुई के पूर्व विधायक स्व.अभय सिंह की 15 वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। शहर के कचहरी चौक स्थित अभय सिंह प्रतिमा पर आगंतुकों ने पूष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मौके पर पूर्व विधायक अजय प्रताप ने कहा कि अल्प जीवनकाल में अभय ने राजनीति में गहरी पैठ बनाई।वह हर वर्ग,हर उम्र और हर समुदाय के चहेता थे।क्षेत्र के विकास में उनके योगदान को भूला नहीं जा सकता।मुझे गर्व है कि वे उनके बड़े भाई हैं। कार्यक्रम का संचालन जमुई प्रखंड के पूर्व प्रमुख पवन सिंह रावत ने किया मौके पर उनके भाई समाजसेवी अमित कुमार सिंह, डॉ नीरज साह, जेपी सेनानी राजेश सिंह,नगर परिषद अध्यक्ष मो. हलीम, जदयू नेता पंकज सिंह, राजद के वरिष्ठ नेता रविंद्र मंडल,सांसद प्रतिनिधि राकेश पासवान, राणा सिंह, पंचानंद बाजपेई,राहुल कुमार दास, बबनजीत सिंह, पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव रावत,कुंदन सिंह,देव सिंह,पोली सिन्हा, भाजपा बरिष्ट नेता निर्मल सिंह,भाजपा युवा प्रवक्ता निखिल सिंह,नंदलाल सिंह, राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक कुमार राम, उदय राम सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।