jamui: truck crushed to girl student going to coaching with friends died on spot दोस्तों संग कोचिंग जा रही छात्रा को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, मौके पर मौत- VIDEO, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsभागलपुरjamui: truck crushed to girl student going to coaching with friends died on spot

दोस्तों संग कोचिंग जा रही छात्रा को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, मौके पर मौत- VIDEO

जमुई में सहेलियों के साथ कोचिंग जा रही छात्रा को सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया। छात्रा की मौत घटनास्थल पर ही हो गई वहीं उसकी चार सहेलियां बाल-बाल बच गई। हादसा बरहट थाना क्षेत्र के...

Sunil Abhimanyu बरहट(जमुई)। निज संवाददाता, Wed, 25 Sep 2019 01:14 PM
share Share
Follow Us on
दोस्तों संग कोचिंग जा रही छात्रा को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, मौके पर मौत- VIDEO

जमुई में सहेलियों के साथ कोचिंग जा रही छात्रा को सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया। छात्रा की मौत घटनास्थल पर ही हो गई वहीं उसकी चार सहेलियां बाल-बाल बच गई। हादसा बरहट थाना क्षेत्र के मलयपुर लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग के बिशनपुर गांव के पास हुआ। छात्रा की पहचान मनीता कुमारी (18) पिता राजकुमार यादव, साकिन ललमटिया, थाना बरहट के रूप में की गई। 

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार छात्रा कुछ अन्य सहेलियों के साथ कोचिंग के लिए मटिया जा रही थी। इसी बीच बिशनपुर गांव के पास लक्ष्मीपुर की ओर से तेज गति से आ रहे केला लदे ट्रक ने उसे रौंद दिया। ग्रामीणों ने बताया सड़क के बाईं ओर कोई ट्रक खड़ा था। छात्रा ट्रक के किनारे से पार हो रही थी, इसी बीच लक्ष्मीपुर की ओर से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गई। 

घटना के बाद गुस्साए परिजनों एवं ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। जाम की सूचना पर एसडीओ लखींद्र पासवान, बीडीओ अजेश कुमार, सीओ रणधीर कुमार ,बरहट थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम, मलयपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ,लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार मौके पर पहुंच जाम हटाने का प्रयास कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक जाम नहीं हट पाया था। इस बीच सड़क के दोनों ओर गाड़ियों का लंबा काफिला खड़ा हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।