Major Crackdown on Illegal Liquor Two Smugglers Arrested in Chandan बांका : चान्दन पुलिस ने विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को दबोचा, वाहन भी जब्त, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsMajor Crackdown on Illegal Liquor Two Smugglers Arrested in Chandan

बांका : चान्दन पुलिस ने विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को दबोचा, वाहन भी जब्त

चान्दन थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान के तहत एक पिकअप वाहन से विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की और दो तस्करों को गिरफ्तार किया। तस्करों ने बताया कि शराब को सीमावर्ती राज्य से लाकर स्थानीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 25 April 2025 06:01 PM
share Share
Follow Us on
बांका : चान्दन पुलिस ने विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को दबोचा, वाहन भी जब्त

चान्दन (बांका): जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चान्दन थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक पिकअप वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, चान्दन पुलिस नियमित वाहन जांच अभियान चला रही थी, तभी एक संदिग्ध पिकअप वाहन को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान वाहन में छिपाकर रखी गई विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद हुई। मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब्त शराब की कीमत लाखों रुपये में आंकी गई है। प्रारंभिक पूछताछ में तस्करों ने बताया कि शराब को सीमावर्ती राज्य से लाकर स्थानीय बाजार में खपाने की योजना थी। पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है। चान्दन थानाध्यक्ष ने कहा कि शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन कराया जाएगा और अवैध धंधे में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वे ऐसे गैरकानूनी कार्यों की सूचना पुलिस को दें, ताकि समाज को नशामुक्त बनाया जा सके। गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।