Marwari College NSS Unit Celebrates Ambedkar Jayanti with Cultural Events भाषण में रोशन और क्विज में मुस्कान प्रथम, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsMarwari College NSS Unit Celebrates Ambedkar Jayanti with Cultural Events

भाषण में रोशन और क्विज में मुस्कान प्रथम

आंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या क्विज और भाषण प्रतियोगिता आयोजित मारवाड़ी कॉलेज की एनएसएस ईकाई

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 14 April 2025 04:44 AM
share Share
Follow Us on
भाषण में रोशन और क्विज में मुस्कान प्रथम

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता मारवाड़ी कॉलेज की एनएसएस इकाई ने आंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर रविवार को कार्यक्रम आयोजित किया। इसके तहत कॉलेज से एनएसएस द्वारा गोद लिए गांव हरिजन टोला, इंदिरा कॉलोनी साहेबगंज तक पदयात्रा निकाली गई। इसके बाद कॉलेज में कार्यक्रम का उद्घाटन प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. शरत चंद्र राय, टीएमबीयू के खेल समन्वयक डॉ. संजय कुमार जायसवाल और एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार ने दीप प्रज्ज्वलन कर संयुक्त रूप से किया। मंच संचालन मयंक झा ने किया।

इस मौके पर उक्त अतिथियों के अलावा डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। कार्यक्रम में भाषण और क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित हुई। भाषण में प्रथम स्थान पर रोशन कुमार, द्वितीय स्थान पर मुस्कान कुमारी एवं तृतीय स्थान पर अनुष्का कुमारी रही। वहीं क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मुस्कान कुमारी, द्वितीय स्थान पर रंजना कुमारी एवं तृतीय स्थान पर काजल कुमारी रही। इस दौरान रौशन, शुभम, दीपशिखा, रंजना, मुस्कान, अनुष्का, साक्षी, काजल आदि ने अहम भूमिका निभाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।