गुवा : आरसी चर्च में मना खजूर पर्व
रविवार को आरसी चर्च में खजूर पर्व मनाया गया। फादर पास्कल भुइंया ने प्रभु यीशु के जीवन का संदेश दिया और कहा कि यह पर्व यीशु के दुख भोग की याद में मनाया जाता है। इस अवसर पर कई श्रद्धालु उपस्थित थे...

गुवा, संवाददाता। रविवार को आरसी चर्च में खजूर पर्व मनाया। इस दौरान आरसी चर्च के फादर पास्कल भुइंया द्वारा प्रभु यीशु के जीवन का संदेश देते हुए कहा कि यह पर्व विशेषकर यीशु ख्रीस्त का दुख भोग की याद में मनाया जाता है। यीशु यह जानते हुए भी उन्हें येरुसलेम में दुख उठाना पड़ेगा वे येरुसलेम में गए, जहां रास्ते पर कपड़े और खजूर की डालियों को बिछाकर उनका स्वागत किया। मौके पर ओलिवर तिर्की,हाबिल आइंद, दीपिका लकड़ा, राजू समद, अल्बर्ट डाहांगा,समूल होरो,पुष्पा भेंगरा, नीलू किस्पोट्टा,मारग्रेट तिर्की, मुक्ति मिंज, संदीप आइंद, जेवियर भेंगरा सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।