Vibrant Celebration of 326th Khalsa Creation Day and Baisakhi Festival at Gurdwara Nanak Darbar गुरुद्वारा नानक दरबार में मना खालसा सृजना दिवस व बैसाखी, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsVibrant Celebration of 326th Khalsa Creation Day and Baisakhi Festival at Gurdwara Nanak Darbar

गुरुद्वारा नानक दरबार में मना खालसा सृजना दिवस व बैसाखी

चाईबासा में गुरुद्वारा नानक दरबार में 326 वां खालसा सृजन दिवस एवं बैसाखी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का अखंड पाठ समाप्त हुआ, और बाद में प्रसाद वितरित किया गया। ग्रंथी...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाMon, 14 April 2025 04:45 AM
share Share
Follow Us on
गुरुद्वारा नानक दरबार में मना खालसा सृजना दिवस व बैसाखी

चाईबासा, संवाददाता। गुरुद्वारा नानक दरबार चाईबासा में 326 वां खालसा सृजना दिवस एवं बैसाखी का त्योहार खुशियों भरे माहौल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दो दिन से लगातार चल रहे श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के श्री अखंड पाठ का समापन हुआ। उसके उपरांत निशान साहिब को दूध एवं पानी से स्नान कराकर नया चोला पहना कर अरदास की गई तथा प्रसाद वितरिण किया गया। श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष गुरमुख सिंह खोखर ने सभी को बैसाखी की की बधाई दी। इस दौरान जमशेदपुर से आए ग्रंथी प्रताप सिंह द्वारा खालसा पंथ की सृजनता तथा बैसाखी के त्योहार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। गुरुद्वारा नानक दरबार को वातानुकूलित करने के लिए बलजीत सिंह खोखर, निश्चल सांगरा, गुरचरण सिंह गांधी, अमरीक सिंह लड्ड, गुरमीत सिंह गांधी, लखबीर सिंह राजा जगबिन्दर प्रताप सिंह एवं जसपाल सिंह भमरा को शॉल ओढ़ाकर सन्मानित किया गया।

बच्चों ने किया कविता पाठ : अनमोल सलूजा ने अपनी मधुर आवाज में तबले पर विद्युत सिंह राय के साथ शब्द कीर्तन कर भक्तिमय माहौल बना दिया। इसके बाद अरदास की गई तथा सभी संगत को पंगत में बैठाकर गुरु का लंगर खिलाया गया। रात्रि में स्त्री सत्संग सभा द्वारा शब्द कीर्तन तथा युवा खालसा द्वारा आतिशबाजी की जाएगी। बैसाखी का श्री गुरु सिंह सभा की अगुवाई में आयोजित की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।