सुपौल : राजमिस्त्री ने पैसे देने में की देरी तो गोली मार कर दी हत्या
सुपौल जिले के गंगापट्टी में नकाबपोश बदमाशों ने राजमिस्त्री मो. जहांगीर की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक अपने काम से घर लौटते समय रास्ते में बदमाशों का शिकार हुए। पुलिस को सूचना देने के बाद परिवार में...

सुपौल, हिंदुस्तान संवाददाता बिहार के सुपौल जिले के लोकहा थाना क्षेत्र के गंगापट्टी में रविवार की रात बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने राजमिस्त्री की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक गंगापट्टी वार्ड 14 निवासी मो. जहांगीर है जो राजमिस्त्री के साथ-साथ मकान निर्माण में ठेकेदारी का भी काम करता था। मृतक के पुत्र मो. गुलफान ने बताया कि उनके पिता रविवार रात परसरमा में छत ढलाई कार्य संपन्न करने के बाद वापस घर लौट रहे थे। उनके साथ एक अन्य सहयोगी मोहम्मद जब्बार भी पीछे से दूसरी बाइक से आ रहे थे। रास्ते में गंगा पट्टी गैस गोदाम के पास एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने राजमिस्त्री मो. जहांगीर को रोक लिया। इसके बाद उससे पैसा मांगा। विरोध करने पर बदमाशों ने दाहिने पंजरे में गोली मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। बदमाश राजमिस्त्री की बाइक भी लेकर फरार हो गए। करीब 1 घंटे बाद मो. जब्बार मृतक के घर पहुंचे और घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना देते हुए रविवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल लाया। घटना के बाद परिजनों के घर कोहरा मचा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।