युवक युवती के आत्महत्या मामले में आज आएगा मोबाइल का सीडीआर
युवक-युवती के आत्महत्या मामले में पुलिस मोबाइल का सीडीआर प्राप्त करने वाली है। लड़की के पिता के आवेदन पर यूडी केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने सुसाइड नोट की जांच शुरू की है, जिसमें दोनों मोबाइल के...

युवक युवती के आत्महत्या मामले में आज आएगा मोबाइल का सीडीआर - सुसाइड नोट के अक्षर को मिलान करने में जुटी पुलिस की टीम
- लड़की के पिता के आवेदन पर यूडी केस दर्ज
- दोनों पक्षों ने किसी पर नही लगाया है कोई आरोप
- वरीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में मामले की गहराई से की जा रही है जांच
- पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा मामले का पूर्ण रूप से खुलासा
भागलपुर, कार्यालय संवाददाता।
तातारपुर थाना क्षेत्र के सराय स्थित निर्माणाधीन मकान में युवक युवती के आत्महत्या मामले को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत के नेतृत्व में गहराई से अनुसंधान की जा रही है। आज मोबाइल का सीडीआर पुलिस की टीम को प्राप्त हो जाएगा। इसके बाद इस मामले में कई अन्य तरह के खुलासे हो सकेंगे। टेक्निकल सेल की टीम ने घटना स्थल से डंप कॉल भी उठाया है। इससे पता चल जाएगा कि घटना स्थल पर कितने देर किनकी मौजूदगी थी। फिलहाल पुलिस की टीम पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का भी इंतजार कर रही है। पुलिस की टीम इसे प्रथम दृष्टया आत्महत्या ही मानकर अनुसंधान कर रही है। हालांकि इस मामले में अभी भी अनुसंधान में कई अन्य बिंदुओं को लेकर भी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है। युवक युवती के गले में फंदे का निशान को लेकर भी कई तरह की चर्चाएं है। इस मामले को लेकर भी अनुसंधान में असमंजस की स्थिति है। इसके अलावा पुलिस की टीम ने जो सुसाइड नोट घटनास्थल से बरामद किया है। उसके अक्षर की भी पहचान करने का प्रयास पुलिस की टीम कर रही है। इस मामले को लेकर होटल संचालक से लेकर युवक युवती के परिजनों से भी सहयोग लिया जा रहा है। पुलिस की टीम में बरामद किए गए दोनों मोबाइल को काफी आसानी से खोल लिया है। सुसाइड नोट के एक हिस्से में दोनों मोबाइल का अलग-अलग पासवर्ड भी लिखा हुआ पाया गया है। खिड़की में लोहे का रड नही रहने और किसी भी व्यक्ति के प्रवेश करने के एगंल पर भी पुलिस की टीम जांच कर रही है। सर्वेंट क्वाटर के बगल वाले कमरे में रहने वाले कर्मी से भी पूछताछ की जा रही है। सुसाइड नोट को एफएसएल में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।
लड़की के पिता के बयान पर यूडी केस दर्ज
तातारपुर थानाघ्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि युवक युवती के आत्महत्या मामले में अनुसंधान की जा रही है। सुसाइड नोट को एफएसएल में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। लड़की के पिता के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है। लड़की के पिता के आवेदन पर लड़का के परिजनों ने भी हस्ताक्षर किया है। दोनों पक्षों ने किसी पर कोई आरोप नही लगाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।