खगड़िया : तिलाठी गांव से युवक का शव बरामद, आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम।
बेलदौर के सकरोहर पंचायत में शुक्रवार सुबह 24 वर्षीय सोनू उर्फ छोटू कुमार का शव संदेहास्पद हालात में मिला। परिजनों ने सड़क पर शव रखकर तिलाठी चौक को जाम कर दिया। पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हुई।...

बेलदौर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के सकरोहर पंचायत अंतर्गत तिलाठी चौक के निकट शुक्रवार की सुबह एक युवक का शव संदेहास्पद परिस्थिति में पुलिस द्वारा बरामद किया गया। मृतक सकरोहर पंचायत के वार्ड नंबर पांच चक्रमणियां गांव निवासी अशोक सिंह का 24 वर्षीय पुत्र सोनू उर्फ छोटू कुमार बताया जा रहा है। घटना से आक्रोशित परिजनों एवं शुभचिंतकों ने सड़क पर शव को रखकर तिलाठी चौक को जाम कर दिया। इससे बेलदौर-फुलवड़िया पीडब्ल्यूडी सड़क एवं तिलाठी सकरोहर आरईओ सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम की खबर पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस एवं पब्लिक के बीच तीखी नोंक-झोंक हुई एवं गुस्साए ग्रामीणों के द्वारा पुलिस बल पर पथराव भी किए जाने भी की खबर है। ग्रामीणों के आक्रोश को देख तत्काल पुलिस बल पीछे हट गई एवं दंडाधिकारी के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर जाम तुड़वाने की हर संभव कोशिश शुरू कर दी। युवक की मौत होने की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के परिजन इसे एक साजिश रचकर हत्या कर देने की आशंका जता रहे हैं। वह तीन भाई व बहन में सबसे छोटा बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि युवक गुरुवार की रात में अपने एक ग्रामीण के तिलाठी चौक पर बने चार मंजिला भवन पर अपने दो दोस्तों के साथ ठहरा हुआ था। युवक छत पर दोस्तों के साथ आयोजित पार्टी में भाग लिया। उसका मोबाइल एवं पोशाक चार मंजिला भवन से ही बरामद किया गया है। छत से वह स्वयं गिरा अथवा उसे गिरा दिया गया यह अनुत्तरित प्रश्न बना हुआ है? आसपास के लोगों को इसकी जानकारी शुक्रवार की सबेरे में मिली जब शव घर के बगल वाले लोग कीचड़युक्त गड्ढे से शव देखा। इधर गोगरी एसडीपीओ रमेश कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।