अररिया: पुलगामा की आतंकवादी हमला निंदनीय, हम भारत के साथ खड़े: नेपाली कांग्रेस
जोगबनी, हि प्र कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमलों की

जोगबनी, हि प्र कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमलों की कड़ी निंदा करते हैं। हम पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करते हैं। इस बर्बर हमले में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। यह बातें नेपाली कांग्रेस का वरिष्ठ नेता संविधान सभा सदस्य डॉ. शेखर कोइराला ने कही है । उन्होंने कहा कि दुख और शोक की इस घड़ी में हम भारत के साथ खड़े हैं और नेपाली नागरिक सुदीप न्यौपाने के परिवार को दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करे ऐसा ईश्वर से कामना करते हैं । हम चाहते हैं कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाए। हम आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की स्पष्ट रूप से निंदा करते हैं, चाहे वह किसी के द्वारा, कहीं भी और किसी भी उद्देश्य से किया गया हो।
आतंकवाद को किसी भी परिस्थिति में उचित नहीं ठहराया जा सकता। दक्षिण एशिया लंबे समय से आतंकवाद का सबसे बुरा शिकार रहा है । आतंकवाद शांति, सुरक्षा और समृद्धि के लिए एक गंभीर खतरा है और इसने बहुत लम्बे समय से इस क्षेत्र की वास्तविक क्षमताओं को अपने कब्जे में रखा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।