Pension Crisis for Retired Teachers at Bhupendra Narayan Mandal University कटिहार: बीएनएमयू के पेंशनधारियों को दो माह से पेंशन नहीं, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPension Crisis for Retired Teachers at Bhupendra Narayan Mandal University

कटिहार: बीएनएमयू के पेंशनधारियों को दो माह से पेंशन नहीं

कटिहार के भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के पेंशनधारियों को दो महीने से पेंशन नहीं मिली है, जिससे आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। शिक्षकों और कर्मचारियों को इलाज कराने में कठिनाई हो रही है। डॉक्टर...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 26 March 2025 05:32 PM
share Share
Follow Us on
कटिहार: बीएनएमयू के पेंशनधारियों को दो माह से पेंशन नहीं

कटिहार, निज संवाददाता। भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय अंतर्गत कार्यरत महाविद्यालय के पेंशनधारियों को दो माह से पेंशन नहीं मिलने के कारण उनके समक्ष आर्थिक संकट पैदा हो गया है। गौरतलब है कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के गठन के बावजूद 2018 के पूर्व सेवानिवृत होने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों को राज्य सरकार भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के द्वारा ही पेंशन का भुगतान करा रही है। डीएस कॉलेज सेवानिवृत शिक्षक संघ के सचिव डॉक्टर एसएन कर्ण ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जनवरी माह का पेंशन विश्वविद्यालय को उपलब्ध करा दिए जाने के बावजूद पेंशन का भुगतान नहीं किया जाना दुखद है। उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय अंतर्गत कार्यरत शिक्षकों को वेतन का भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि पेंशन के अभाव में शिक्षकों और कर्मचारियों को इलाज कराने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मार्च माह में आयकर भी जमा करना है लेकिन पेंशन नहीं मिलने के कारण परेशानी हो रही है। पूर्णिया विश्वविद्यालय के पेंशनधारियों को जनवरी माह का पेंशन का भुगतान किया जा चुका है। ईद का पर्व भी इसी माह है। ईद के अवसर पर बच्चों को नए कपड़े भी दिए जाने हैं। आर्थिक अभाव के कारण मानसिक प्रताड़ना शिक्षकों और कर्मचारियों को झेलनी पड़ रही है। डॉक्टर कर्ण ने ईद के पूर्व पेंशन भुगतान की मांग कुलपति महोदय से की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।