बांका : बेलहर के सिमरा टांड़ गांव में शराब मामले में वांछित वारंटी गिरफ्तार
बेलहर थाना क्षेत्र के सिमरा टांड़ गांव में पुलिस ने एक लंबे समय से फरार वारंटी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी। आरोपी पर अवैध शराब के निर्माण और बिक्री का मामला दर्ज...

बेलहर (बांका): जिले के बेलहर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरा टांड़ गांव में पुलिस ने शराब से जुड़े मामले में एक लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गुरुवार देर रात गुप्त सूचना के आधार पर की गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार व्यक्ति पर अवैध शराब के निर्माण और बिक्री से संबंधित मामला पहले से दर्ज था। वह पिछले कई महीनों से फरार चल रहा था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। सूचना मिलने पर बेलहर थाना की एक टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है और मामले की आगे की जांच जारी है। पुलिस अब यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी किन-किन लोगों के संपर्क में था और इस अवैध कारोबार में और कौन-कौन शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।