Police Files Charge Sheet Against Suspects in IPS Father s Rs 5 Lakh Robbery Case आईपीएस के पिता से पांच लाख लूट मामले में आरोपियों पर चार्जशीट, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPolice Files Charge Sheet Against Suspects in IPS Father s Rs 5 Lakh Robbery Case

आईपीएस के पिता से पांच लाख लूट मामले में आरोपियों पर चार्जशीट

कटिहार के ध्यानार्थ आईपीएस के पिता से पांच लाख लूट मामले में आरोपियों पर चार्जशीट

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 15 April 2025 04:30 AM
share Share
Follow Us on
आईपीएस के पिता से पांच लाख लूट मामले में आरोपियों पर चार्जशीट

भागलपुर, वरीय संवाददाता जोगसर थाना क्षेत्र स्थित राधारानी सिन्हा रोड में 23 फरवरी 2022 को आईपीएस के पिता चंद्रदेव नारायण सिंह से हुई पांच लाख की लूट मामले में पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध कोर्ट में चार्जशीट समर्पित कर दिया है। पुलिस ने जिन आरोपियों के विरुद्ध चार्जशीट समर्पित किया है उनमें कटिहार जिला के कोढ़ा स्थित जुराबगंज नयाटोला का रहने वाला राजू सिंह उर्फ राजू यादव, कटिहार के ही रौतारा नयाटोला का आनंद यादव और राजू यादव शामिल हैं।

घटना में कोढ़ा गिरोह के शामिल होने की बात सामने आई थी। पुलिस ने उक्त तीनों आरोपियों के विरुद्ध पहले गिरफ्तारी वारंट, फिर इश्तेहार और बाद में कुर्की वारंट कोर्ट से प्राप्त किया था। उनके सरेंडर नहीं करने पर कुर्की जब्ती की भी कार्रवाई की गई थी। आईपीएस के पिता बैंक से पैसे निकालने के बाद सड़क किनारे लगे चार पहिया वाहन में बैठने जा रहे थे तभी बाइक सवार अपराधियों ने उनसे पैसे का बैग छीन लिया था और वहां से फरार हो गए थे। घटना की जानकारी मिलने पर तत्कालीन एसएसपी बाबू राम भी मौके पर पहुंचे थे। घटनास्थल के आस-पास और शहर के अन्य इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद आरोपियों की पहचान की गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।