सहरसा : देसी शराब सहित बाइक जब्त
बिहरा थाना पुलिस ने सत्तर रोड पर छापेमारी कर चालीस लीटर देसी शराब और एक बाइक जब्त किया। बाइक चालक पुलिस को देखकर भाग गया। थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि पुलिस ने गश्ती के दौरान छापेमारी की...

सत्तर कटैया। एक संवाददाता बिहरा थाना पुलिस ने बिहरा-सिमराहा सत्तर रोड में छापेमारी कर चालीस लीटर देसी शराब सहित एक बाइक को जब्त किया। बिहरा थानाध्यक्ष इंसपेक्टर संतोष कुमार निराला ने बताया कि देर रात गश्ती दल को देखकर एक बाइक चालक गाड़ी लेकर भागा। शक के आधार पर पुलिस ने पीछा करते हुये छापेमारी अभियान चलाया जिसमें एक बगीचे के पास बाइक एवं बोरी में रखे चालीस लीटर देसी शराब को पुलिस ने जब्त किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि बाइक सवार कारोबारी पुलिस को देख फरार हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।