सुपौल: घंटों तेज हवा के साथ बारिश, जनजीवन अस्त-व्यस्त
त्रिवेणीगंज में बुधवार-गुरुवार की रात तेज हवा और बारिश के साथ ओला गिरने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। खेतों में कटे गेहूं को भारी नुकसान हुआ और निचले इलाकों में जलजमाव के कारण आवागमन में परेशानी हुई।...

त्रिवेणीगंज। मुख्यालय सहित क्षेत्र में बुधवार - गुरुवार की दरमियानी रात घंटा तेज हवा के साथ बारिश ओला गिरने से जनजीवन अस्त्र-व्यस्त हो गया है, वहीं खेतों में कटे गेहूं को भारी क्षति पहुंची है। बारिश के कारण नगर परिषद क्षेत्र के निचले इलाके में जगह - जगह पानी लगने से आवागमन में परेशानी हो गई है, वहीं तेज हवा के कारण कई चदरे के मकान का चदरा उड़ गया है।इलाके के किसानों ने बताया कि रात लगभग 12 बजे आए इस आफत में बादलों की गर्जना के कारण वृद्ध और बीमारी लोगों को नींद भी नहीं आयी, वही कई लोग ठनका गिरने की आशंका से सहमे रहे। इस दौरान बिजली कट जाने से लोगों की परेशानी और बढ़ गई। किसानों ने बताया कि खेतों में जो कटे गेंहू दौनी के लिए खलिहान ले जाने वाले थे, वे इस मूसलाधार बारिश में खेतों में तैरने लगे। अब इस मुसीबत से तभी मुक्ति मिलेगी, जब तेज धूप में इन बारिस के पानी में भींगे गेंहूं को सुखाकर तब ही इसकी दौनी करनी पड़ेगी। किसानों ने बताया कि ओला - पत्थर गिरने से मक्का और मूंग की फसल को मामूली क्षति पहुंची है। नप क्षेत्र के मंगल बाजार सहित थाना रोड, मस्जिद मोड़, पीएचसी परिसर में अभी भी भारी जलजमाव के कारण आवागमन में लोगों को परेशानी हो रही है।
ग्यारह घंटे से गायब है बिजली: बारिश तेज हवा और ओला गिरने से बुधवार की रात लगभग 12 बजे गई बिजली, गुरुवार के दिन के साढ़े ग्यारह बजे तक बहाल नहीं की जा सकी है। इस मंदिर में पूछने पर जेई राकेश कुमार ने बताया कि बहुत जल्द बिजली बहाल कर दी जायेगी। बताया कि पॉवर ग्रिड में कुछ काम चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।