Tourism Year 2082 Launched in Koshi Province with Indian and Nepalese Dignitaries अररिया: पर्यटन वर्ष में नेपाल में 10 लाख पर्यटक लाने का लक्ष्य निर्धारित, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTourism Year 2082 Launched in Koshi Province with Indian and Nepalese Dignitaries

अररिया: पर्यटन वर्ष में नेपाल में 10 लाख पर्यटक लाने का लक्ष्य निर्धारित

कोशी प्रदेश सरकार ने तेरहथूम जिले के आरआर गार्डन में पर्यटन वर्ष 2082 का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में भारतीय सांसद राम प्रीत मंडल सहित कई अतिथियों ने भाग लिया। इस वर्ष 10 लाख पर्यटकों को लाने का लक्ष्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 11 April 2025 06:01 PM
share Share
Follow Us on
अररिया: पर्यटन वर्ष में  नेपाल में 10 लाख पर्यटक  लाने का लक्ष्य निर्धारित

जोगबनी, हिप्र । कोशी प्रदेश सरकार तेरहथूम जिले के तीन जुरे स्थित आरआर गार्डन में पर्यटन वर्ष 2082 का शुभारंभ किया । इस अवसर पर भारतीय सांसद राम प्रीत मंडल विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे । कार्यक्रम का शुभारंभ नेपाल सरकार के उप प्रधानमंत्री तथा शहरी विकास मंत्री प्रकाश सिंह श्रेष्ठ , कोशी प्रदेश के मुख्यमंत्री हिक्कमत कुमार कार्की , कोशी प्रदेश के पर्यटन वन तथा वातावरण मंत्री सदानंद मंडल सहित अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया । इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पर्यटन वर्ष में 10 लाख पर्यटक लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गय है। इसके लिए अभी से ही प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया गया है । पर्यटन वर्ष में अधिक से अधिक धार्मिक श्रद्धालु कैसे पहुंचे इसके लिए काम किये जा रहे हैं । कार्यक्रम में शामिल होकर लौटे झंझारपुर के सांसद राम प्रीत मंडल ने बताया कि भारत-नेपाल के बीच सदियों से बेटी-रोटी का संबंध है । हमारी वेश-भूषा , रहन-सहन , धर्म संस्कृति एक जैसा है। इस तरह के कार्यक्रम से भारत नेपाल का संबंध और भी मजबूत होगी । उन्होंने आयोजक का प्रशंसा करते हुए कहा इस तरह के कार्यक्रम होते रहना चाहिए जिसमे दोनों देश के नागरिक पहुंच सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।