दुखद: बरारी में टोटो पलटने से बच्चे की मौत, देर रात हुआ पोस्टमार्टम
भागलपुर में एक दुखद घटना में, शुक्रवार की रात टोटो पलटने से आठ साल के बच्चे गौतम कुमार की मौत हो गई। घटना के बाद परिजन उसे मायागंज अस्पताल ले गए, जहां उसकी गंभीर चोटों के कारण मृत्यु हो गई। पुलिस ने...

भागलपुर, वरीय संवाददाता बरारी की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास शुक्रवार की देर शाम एलआईसी कार्यालय के पीछे टोटो पलटने से आठ साल के बच्चे की मौत हो गई। मृतक बच्चा गौतम कुमार बिहपुर थाना क्षेत्र के अमरपुर स्थित हरिजन टोला का रहने वाला था। घटना के बाद परिजन जख्मी बच्चे को लेकर मायागंज पहुंचे। मृतक के पिता अनिल राम ने मायागंज स्थित अस्पताल में पुलिस को बताया कि टोटो पलटने से उनका बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो, इसको लेकर बच्चे का पोस्टमार्टम शुक्रवार की देर रात ही करा दिया गया। इसको लेकर बरारी थानेदार ने वरीय अधिकारी से आग्रह किया था। वरीय अधिकारी ने डीएम से आग्रह किया जिसके बाद विशेष अनुमति पर बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करा उसके परिजनों को सौंप दिया गया।
इधर, शुक्रवार की ही रात लगभग 11 बजे इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर गुमटी नंबर तीन चौक के पास टोटो और बाइक में टक्कर हो गई। इस हादसे में टोटो चालक जख्मी हो गया। उसके पैर में चोट लगी है। टोटो सवार महिला व बाइक सवार बाल-बाल बचे। सूचना मिलने पर इशाकचक पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी को वहां से निकाला। हालांकि जख्मी को इलाज के लिए मायागंज नहीं भेजा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।