असमानता दूर करने का सबसे बड़ा साधन है शिक्षा
लक्सर, संवाददाता।लक्सर, संवाददाता। नेशनल कन्या इंटर कॉलेज में बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई गई। इस मौके पर शिक्षकों ने छात्र-

नेशनल कन्या इंटर कॉलेज में बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई गई। इस मौके पर शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को उनके मूल संवैधानिक अधिकारों के बारे में जानकारी दी। कहा कि सामाजिक असमानता को दूर करने के लिए शिक्षित होना जरूरी है। कॉलेज के प्रबंधक डॉ. घनश्याम गुप्ता ने आंबेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान को तैयार करने वाली टीम के मुखिया बाबा साहब आंबेडकर सच्चे समाज सुधारक, अर्थशास्त्री और न्यायविद थे। उनके बनाए संविधान के कारण ही भारत को दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र होने का ओहदा मिला है। प्रधानाचार्य बलराम गुप्ता ने डॉ. आंबेडकर द्वारा शिक्षा प्राप्त करने के दौरान उठाए गए कष्टों के बारे में बताया। कहा कि उनकी शिक्षा ने ही उन्हें देश और दुनिया का चमकता हुआ सितारा बनाया।
कार्यक्रम संचालक सविता धारीवाल ने कहा कि समाज में फैली असमानता को दूर करने के लिए शिक्षित होना पड़ेगा। इसके बाद अंशुराज, कार्तिकु देव, रितिका चौहान, प्रियंका, अनुराधा, सोमेन्द्र सिंह पंवार, ईशा गोयल, परी, भावना, श्रद्धा पंवार, कृतिका, वंशिका, प्रगति आदि छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में प्रमोद कुमार शर्मा, मीनू यादव, रविंद्र कुमार, मुकेश कुमार, पंकज कुमार, मिनाक्षी, विजय कुमार, सुधा रानी, बबीता देवी, नूतन, अमित कुमार, विशाल कुमार, ओमपाल सिंह, बृजपाल, अशोक कुमार, सुन्दर, जावेद ने भी सहयोग दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।