6500 रुपये से भी सस्ता हो सकता है Redmi A5, लॉन्च से पहले कीमत लीक
Xiaomi आज भारत में Redmi A5 को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। फोन को आज (15 अप्रैल) दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले ही फोन की कीमत का खुलासा हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार, इसकी कीमत बेस 6+64GB कॉन्फिगरेशन के लिए 6,499 रुपये से शुरू होगी।

Xiaomi आज भारत में अपने नए रेडमी फोन Redmi A5 को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। फोन को आज (15 अप्रैल) दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। लेकिन लॉन्च से पहले ही फोन की कीमत का खुलासा हो गया है। अगर आप भी इस फोन को खरीदने के लिए इसकी कीमत जानने के लिए उत्सुक हैं, तो यह खबर आपके काम की है। XpertPick ने अपनी रिपोर्ट में फोन के बेस वेरिएंट की कीमत का खुलासा किया है। रिपोर्ट के अनुसार, Redmi A5 की कीमत बेस 6+64GB कॉन्फिगरेशन के लिए 6,499 रुपये से शुरू होगी। इस फोन को फ्लिपकार्ट के अलावा शाओमी इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी पहले ही कंफर्म कर चुकी है कि भारत में यह फोन तीन कलर - जैसलमेर गोल्ड, जस्ट ब्लैक और पांडिचेरी ब्लू में आएगा।
भारत में लॉन्च होने में अभी कुछ घंटे बाकी है, हालांकि कंपनी इस फोन को दूसरे बाजारों में पहले ही लॉन्च कर चुकी है, इसलिए इसके स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं इसके स्पेसिफिकेशन्स पर…
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
Redmi A5 4G के स्पेसिफिकेशन
हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले
Redmi A5 4G में 6.88 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1640x720 पिक्सेल है और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज तक है। फोन में 450 निट्स तक की ब्राइटनेस मिलती है। फ्लिपकार्ट पर कंपनी ने टीज किया है कि फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ सबसे बड़ा और स्मूद डिस्प्ले है। फोन का डाइमेंशन 171.7x77.8x 8.26 एमएम है और इसका वजन 193 ग्राम है। बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और AI-बेस्ड फेशियल रिकग्निशन का सपोर्ट भी है।
Redmi A4 5G खरीदने के लिए क्लिक करें
रैम और स्टोरेज
परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें यूनिसॉक T7250 का इस्तेमाल किया गया है। यह 12 एनएम प्रोसेस पर बना एक ऑक्टाकोर चिपसेट है, जिसकी क्लॉक स्पीड 1.8 गीगाहर्ट्ज तक है। 6GB रैम वेरिएंट के अलावा, फोन में 128GB eMMC 5.1 स्टोरेज और डेडिकेटेड माइक्रोएसडी स्लॉट के जरिए स्टोरेज बढ़ाने की सुविधा भी मिलती है। फोन में 4GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिलता है।
कैमरा और बैटरी
रेडमी A5 में 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5200mAh बैटरी है, जो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आती है। फोन में पीछे की तरफ 32 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा है, जिसे एलईडी फ्लैश के साथ जोड़ा गया है। फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सेल कैमरा है। फोन एंड्रॉयड 15 (गो एडिशन) पर तलता है। फोन में मिलने वाले कनेक्टिविटी फीचर्स में डुअल-सिम सपोर्ट, डुअल-बैंड वाई-फाई (2.4 गीगाहर्ट्ज और 5 गीगाहर्ट्ज), ब्लूटूथ 5.2 और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।