चोरी करने को दिल्ली पुलिस के मालखाने में लगा दी थी आग, गुनाहगार ऐसे हुआ गिरफ्तार
दिल्ली के सोनिया विहार थाना पुलिस ने उत्तर-पूर्वी जिले में स्थित दिल्ली पुलिस के मालखाने में आग लगाने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।

दिल्ली के सोनिया विहार थाना पुलिस ने उत्तर-पूर्वी जिले में स्थित दिल्ली पुलिस के मालखाने में आग लगाने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मालखाने में खड़े वाहनों का सामान चोरी के लिए उसने ही आग लगाई थी, क्योंकि सामान्य हालात में वाहनों से चोरी करना संभव नहीं था। आग बुझाए जाने के बाद माहौल का फायदा उठाकर उसने वाहनों के पार्ट्स और तांबे के तार चुराए थे।
पुलिस के मुताबिक, कॉन्स्टेबल निखिल सोनिया विहार इलाके में गश्त पर थे। गत 7 अप्रैल शाम करीब 5 बजे जब वह जंगल की ओर पहुंचे तो उन्हें मालखाने में आग लगाकर कबाड़ चुराने वाले एक शख्स के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। इसके आधार पर उन्होंने छानबीन कर एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है।
आग लगने से 150 से अधिक गाड़ियां जलकर हो गई थीं खाक
बता दें कि, उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वजीराबाद इलाके में 6 अप्रैल को तड़के पुलिस के मालखाने में आग लग गई थी, जिसमें 150 से अधिक वाहन जलकर खाक हो गए। पीटीआई के मुताबिक, आग सुबह करीब 4:30 बजे लगी थी, जिसके बाद दमकल की 7 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद सुबह 6:20 बजे तक आग पर काबू पा लिया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आग में 150 से अधिक बाइक और कारें जलकर खाक हो गई थीं। घटना के बाद पुलिस ने आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी थी। सूत्र ने बताया कि पुलिस टीमें सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही थीं।
बता दें कि, केवल उत्तर पूर्वी जिला स्थित मालखाने में ही आग की चपेट में आने से पिछले 15 माह में करीब 1100 वाहन जलकर खाक हो चुके हैं। इसमें विभिन्न जिलों के जब्त वाहन शामिल हैं।