Empowering Women through NRLM Bank Sakhi Business Correspondence Scheme बैंक सखी योजना का लोगों को मिल रहा लाभ, Pauri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsEmpowering Women through NRLM Bank Sakhi Business Correspondence Scheme

बैंक सखी योजना का लोगों को मिल रहा लाभ

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 278 महिलाओं को बैंक सखी योजना के तहत बैंकिंग का प्रशिक्षण मिला है। इस योजना से महिलाएं औसतन 8-10 हजार रुपये प्रति माह कमा रही हैं। उन्हें विभिन्न सेवाओं के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीTue, 15 April 2025 03:23 PM
share Share
Follow Us on
बैंक सखी योजना का लोगों को मिल रहा लाभ

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एलआरएलएम) के तहत बैंक सखी बिजनेस कॉरस्पोंडेंस योजना का लाभ मातृ शक्ति को मिलने लगा है। जिले में योजना के तहत 278 महिलाओं को बैंकिंग सहित अन्य सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का प्रशिक्षण दिया गया है और सेवा उपलब्ध कराने के लिए उन्हें 22 ग्राहक सेवा केंद्रों की आईडी दी गई हैं। बैंकिंग कार्यों से बैंक सखियों की प्रतिमाह औसतन 8 से 10 हजार की आमदनी भी हो रही है। खास बात यह है कि सखियां बैंकिंग के अलावा सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) के माध्यम से अन्य सेवाएं भी उपलब्ध करा रही हैं। अक्सर बैंकों में लेन देन या अन्य कार्यों के लिए ग्राहकों की भीड़ होती है। इसके अलावा बैकिंग कार्य के लिए ग्रामीण क्षे़त्रों में ग्राहकों को काफी दूर जाना पड़ता है। इसे देखते हुए सरकार ने घर-गांव में ही बैंकिंग सेवा उपलब्ध कराने की योजना बनाई। इसमें यह भी ध्यान रखा गया कि इससे महिलाओं को भी आर्थिक लाभ मिले, ताकि वे आत्मनिर्भर हो सकें। इसके लिए बैंक सखी योजना लाई गई और एनआरएलएम को इसका जिम्मा दिया गया। एनआरएलएम ने आरसेटी से महिलाओं को बैंकिंग प्रशिक्षण दिलवाने के बाद आईआईबीएफ (भारतीय बैंकिंग एवं वित्त संस्थान) द्वारा बिजनेस कॉरस्पोंडेंस का प्रमाण प़त्र दिलाया गया। डीआरडीए के परियोजना निदेशक विवेक उपाध्याय ने बताया कि बैंक सखियों को अधिकृत बायोमेट्रिक डिवाइस और माइक्रो एटीएम मशीन उपलब्ध कराई गई हैं, इससे बैंक सखियां डिजिटल ट्रांजेक्शन किया जा रहा है। बैंक सखियां बचत खाते खोलने, जमा, निकासी, एफडी, ऋण और धन प्रेषण काम कर रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।