बिल गेट्स से तलाक क्यों हुआ? मेलिंडा गेट्स ने रिश्ते की अनकही कहानी सुनाई, सामने आए कई राज
- मशहूर टेक दिग्गज बिल गेट्स की पूर्व पत्नी मेलिंडा ने खुलासा किया है कि आखिर उनका बिल गेट्स के साथ तलाक क्यों जरूरी हो गया था।

माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स की पूर्व पत्नी मेलिंडा फ्रेंच गेट्स ने आखिरकार 2021 में हुए तलाक पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने अपने हालिया बयान में बताया कि आखिर बिल गेट्स के साथ उनका तलाक क्यों इतना आवश्यक हो गया था। मेलिंडा ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई दिलचस्प खुलासे भी किए।
मेलिंडा ने ब्रिटेन के प्रतिष्ठित अखबार द टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि उनका यह तलाक जरूरी था, क्योंकि वह उस रिश्ते में अपने मूल्यों के साथ जी नहीं पा रही थीं। यह बयान बिल गेट्स की उस टिप्पणी के कुछ ही हफ्ते बाद आया है जिसमें उन्होंने अपने और मेलिंडा के तलाक को अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती बताया था।
मेलिंडा ने बताया क्यों जरूरी था बिल गेट्स से तलाक
मेलिंडा ने साफ कहा, "अगर आप अपने सबसे करीबी रिश्ते में अपने मूल्यों के साथ नहीं जी पा रहे हों, तो उस रिश्ते को छोड़ देना ही जरूरी होता है।" हालांकि, उन्होंने बिल गेट्स के बयान पर कोई सीधा जवाब नहीं दिया और कहा, "मैं नहीं जानती कि उन्होंने वो बात किस अर्थ में कही थी, इसलिए मैं उस पर टिप्पणी नहीं कर सकती।"
इंटरव्यू में मेलिंडा ने ये भी खुलासा किया कि तलाक का दौर उनके लिए बेहद भावनात्मक रूप से चुनौतीपूर्ण था। उन्होंने बताया कि कैसे एक समय ऐसा आया जब उन्हें पैनिक अटैक तक होने लगे थे। यह सब तब शुरू हुआ जब 2014 में एक दोपहर के खाने के दौरान उन्होंने पहली बार इस बेचैनी को महसूस किया। इसके बाद उन्होंने थेरेपी लेना शुरू किया, जिससे उन्हें राहत मिली। शुरू में उन्हें संदेह था, लेकिन फिर उन्होंने समझा कि थेरेपी का मतलब टूटना नहीं, बल्कि जटिल भावनाओं को समझना होता है। मेलिंडा ने कहा, "हम दोनों के अब अलग जीवन हैं। और मैं अब बहुत खुश हूं।"
गौरतलब है कि बिल गेट्स ने इसी साल फरवरी में एनबीसी के एक शो में कहा था, "बेशक तलाक एक अच्छी चीज नहीं थी, लेकिन हमारे तीन बेहतरीन बच्चे हैं। अगर मुझे ये पहले से पता भी होता कि यह रिश्ता नहीं टिकेगा, तब भी मैं इसे दोहराता।" बिल और मेलिंडा के तीन बच्चे, फीबी (22), रॉरी (25) और जेनिफर (28) हैं, दोनों ने 27 साल साथ बिताए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।