Bill Gates about AI said except for three professions it will replace humans in all others बिल गेट्स को भी सताया AI का डर, बोले- तीन प्रोफेशन को छोड़कर बाकी में ले लेगा इंसान की जगह, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Bill Gates about AI said except for three professions it will replace humans in all others

बिल गेट्स को भी सताया AI का डर, बोले- तीन प्रोफेशन को छोड़कर बाकी में ले लेगा इंसान की जगह

  • Bill Gates about AI: माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स का मानना है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तीन प्रोफेशन को छोड़कर बाकी में इंसानों की जगह ले लेगा। पिछले सालों में इसने बहुत तेजी से विकास किया है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 March 2025 07:12 AM
share Share
Follow Us on
बिल गेट्स को भी सताया AI का डर, बोले- तीन प्रोफेशन को छोड़कर बाकी में ले लेगा इंसान की जगह

पिछले कुछ वर्षों में कृत्रिम बुद्धि या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने काफी तरक्की कर ली है। 2022 में ओपन एआई के जरिए चैट जीपीटी और पिछले साल चीन के डीप सीक के आने के बाद कई प्रोफेशनल लोगों के मन में यह डर बैठा हुआ है कि क्या यह एआई आने वाले समय में उनकी नौकरी को खा जाएगा। क्योंकि आज आम तौर पर ही हम एआई का उपयोग करने लगे हैं, ऐसे में कई कंपनियों के लिए यह किसी इंसान को काम पर रखने से ज्यादा आसान है।

इसी मुद्दे को लेकर माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने भविष्यवाणी की है एआई निकट भविष्य में ज्यादातर जगहों पर या कहें तो नौकरियों में इंसानों की जगह ले लेगा। बिल गेट्स के पहले नविडिया के जेन्सेन हुआंग, ओपन एआई के सैम ऑल्टमैन समेत कई लोगों का मानना है कि एआई से सबसे पहले कोडिंग करने वाले लोग अपनी नौकरी को खो देंगे, क्योंकि एआई बिना किसी गलती के और बेहतर ढंग से काम करने में सक्षम है। इस मामले पर गेट्स की राय थोड़ी अलग है। उनका मानना है कि कोडिंग में एक्सपर्ट्स को नहीं हटाया जा सकता.. उनकी भूमिका हमेशा ही महत्वपूर्ण रहेगी।

ये भी पढ़ें:गूगल ने बढ़ाई ओपनएआई और डीपसीक की टेंशन, लाया सबसे इंटेलिजेंट एआई मॉडल
ये भी पढ़ें:रांची के IHM में बनेगा एआई आधारित स्मार्ट मेनू इंजीनियरिंग रिसर्च सेंटर

गेट्स ने जिन तीन प्रोफेशन के नाम बताए उनमें सबसे महत्वपूर्ण है बायोलॉजिस्ट.. गेट्स ने कहा कि एआई कभी जीवविज्ञानियों की जगह नहीं ले पाएगा क्योंकि इसमें वैज्ञानिक खोजों के लिए रचनात्मकता की कमी है। हालांकि यह इस क्षेत्र में डीएनए विश्लेषण, डायग्नोसिश जैसे कामों के लिए उपयोगी होगा। दूसरे प्रोफेशन की बात करें तो गेट्स का मानना है कि एआई ऊर्जा विशेषज्ञों की जगह भी नहीं ले पाएगा क्योंकि यह क्षेत्र काफी जटिल है इसे एआई के जरिए नहीं चलाया जा सकता।

गेट्स ने कहा कि एआई अभी अपने शुरुआती चरण में हैं। धीरे-धीरे यह और भी ज्यादा विकसित होगा। फिर हम देखेंगे कि यह हमारे जीवन पर किस हद तक असर डालता है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।