aap mp swati maliwal files bail bond in delhi rouse avenue court after she took name of rape victim रेप पीड़िता का नाम बोल गईं स्वाति मालीवाल, दिल्ली की अदालत में भरना पड़ा बेल बॉन्ड, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़aap mp swati maliwal files bail bond in delhi rouse avenue court after she took name of rape victim

रेप पीड़िता का नाम बोल गईं स्वाति मालीवाल, दिल्ली की अदालत में भरना पड़ा बेल बॉन्ड

  • आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल को आज दिल्ली की एक अदालत में बेल बॉन्ड भरना पड़ा। राउज एवेन्यू अदालत ने उन्हें नाबालिग रेप पीड़िता का नाम लेने की गलती करने पर बेल बॉन्ड भरने का आदेश दिया था।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, दिल्लीTue, 15 April 2025 03:27 PM
share Share
Follow Us on
रेप पीड़िता का नाम बोल गईं स्वाति मालीवाल, दिल्ली की अदालत में भरना पड़ा बेल बॉन्ड

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल को आज दिल्ली की एक अदालत में बेल बॉन्ड भरना पड़ा। राउज एवेन्यू अदालत ने उन्हें नाबालिग रेप पीड़िता का नाम लेने की गलती करने पर बेल बॉन्ड भरने का आदेश दिया था।

आप सांसद स्वाति मालीवाल ने एक नाबालिग बलात्कार पीड़िता का नाम कथित रूप से उजागर कर दिया था। इस जुर्म में उन्हें दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत बांड दाखिल किया। वह अदालत में पेश हुईं और जमानत बांड जमा किया। 2016 में बुराड़ी पुलिस स्टेशन में एक मामला दर्ज किया गया था। अदालत ने जांच अधिकारी को नोटिस जारी किया है और उन्हें अगली तारीख पर पेश होने के लिए कहा है।