Bill Gates ex wife Melinda and her new boyfriend Philip Vaughn spotted on romantic NYC date night बिल गेट्स की पूर्व पत्नी मेलिंडा की डेट नाइट की तस्वीर वायरल, किसके साथ आईं नजर?, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Bill Gates ex wife Melinda and her new boyfriend Philip Vaughn spotted on romantic NYC date night

बिल गेट्स की पूर्व पत्नी मेलिंडा की डेट नाइट की तस्वीर वायरल, किसके साथ आईं नजर?

  • बिल गेट्स से तलाक के बाद उनकी पूर्व पत्नी मेलिंडा अपने नए बॉयफ्रेंड फिलिप वॉन के साथ दिखीं। उन दोनों की रोमांटिक डेट नाइट की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानThu, 31 Oct 2024 10:12 AM
share Share
Follow Us on
बिल गेट्स की पूर्व पत्नी मेलिंडा की डेट नाइट की तस्वीर वायरल, किसके साथ आईं नजर?

अरबपति दंपति रहे बिल गेट्स और मेलिंडा को अलग हुए अब काफी समय बीत गया है। इस रिश्ते के टूटने के बाद अब दोनों आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे है। इस कड़ी में बिल गेट्स की पूर्व पत्नी मेलिंडा अपने नए बॉयफ्रेंड के साथ नजर आईं। उन दोनों की न्यूयॉर्क में डिनर डेट की तस्वीरें वायरल हो रही है। अपने रिश्ते को सार्वजनिक करने के बाद 60 साल की मेलिंडा मिडटाउन मैनहट्टन में दिखाई दीं जहां युगल को एक-दूसरे का हाथ थामे देखा गया। खबरों के मुताबिक मेलिंडा उद्यमी फिलिप वॉन के साथ हेलीकॉप्टर से उतरते हुए दिखीं जिसके बाद उन्होंने न्यूयॉर्क में रोमांटिक डेट नाइट का लुत्फ उठाया। पेज सिक्स के अनुसार यह जोड़ा एक दूसरे का हाथ थामे हुए और डिनर के लिए जाते समय बातचीत करते हुए बहुत खुश नजर आया।

गौरतलब है कि 2021 में अलग होने का फैसला करने से पहले मेलिंडा और बिल 27 साल तक साथ रहे। फिलहाल बिल ओरेकल के पूर्व सीईओ मार्क हर्ड की विधवा पाउला हर्ड के साथ रिश्ते में हैं। इससे पहले मेलिंडा ने कुछ दिनों पहले कहा था कि वह तलाक के तीन साल बाद अब डेटिंग के लिए तैयार हैं। पूर्व युगल के तीन बच्चे हैं जिनमें 28 साल की जेनिफर, 22 वर्षीय फोबे और 25 साल का बेटा रोरी शामिल हैं।

फिलिप वॉन कौन हैं?

फिलिप वॉन ने 1999 से 2008 तक लगभग नौ साल माइक्रोसॉफ्ट में एक प्रोग्रामर के रूप में बिताए। वह Tavour नाम की कंपनी के संस्थापक और सीईओ हैं। यह एक क्राफ्ट बीयर डिलीवरी कंपनी है जिसे उन्होंने 2011 में लॉन्च किया था।

बिल गेट्स की गर्लफ्रेंड

तलाक से पहले बिल गेट्स की पूर्व पत्नी ने उन पर बेवफाई के आरोप लगाए थे। मेलिंडा ने दावा किया था कि उनका 2019 में एक Microsoft कर्मचारी के साथ संबंध था। बिल गेट्स फिलहाल पाउला हर्ड के साथ रिश्ते में हैं। इस जोड़े ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया है और अक्सर कई कार्यक्रमों में एक साथ नजर आएं हैं। उन्हें हाल ही में मुकेश अंबानी द्वारा आयोजित एक पारिवारिक समारोह में देखा गया था। बिल गेट्स और हर्ड ने अगस्त 2021 में मेलिंडा फ्रेंच गेट्स से तलाक के बाद डेटिंग शुरू की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।