अस्पताल कर्मियों को बताए आग बुझाने के उपाय
Aligarh News - जिला महिला अस्पताल में गुरुवार को फायर मॉक ड्रिल आयोजित की गई। फायर सेफ्टी ऑफिसर संजीव कुमार सिंह ने अस्पताल के कर्मियों को आग लगने की स्थिति में आवश्यक कार्रवाई और सुरक्षा प्रक्रियाओं की जानकारी दी।...

-जिला महिला अस्पताल में फायर मॉक ड्रिल अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जिला महिला अस्पताल में गुरुवार को फायर मॉक ड्रिल हुई। इस दौरान फायर सेफ्टी ऑफिसर (एफएसओ) संजीव कुमार सिंह ने अस्पताल कर्मियों को आग लगने की स्थिति में आवश्यक कार्रवाई की जानकारी दी। फायर सिलेंडर का उपयोग किस प्रकार किया जाता है, आपातकालीन स्थिति में मरीजों तथा उनके तीमारदारों को सुरक्षित बाहर कैसे निकाला जाए आदि महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं को समझाया गया। एफएसओ ने बताया कि मॉक ड्रिल के माध्यम से अस्पताल कर्मियों को आग से निपटने का प्रशिक्षण दिया गया, जिससे किसी भी आपदा के समय वे सतर्कता और कुशलता से कार्य कर सकें। इस अवसर पर सीएमएस डॉ. तैयब खान, फार्मासिस्ट मनोज यादव, अनिल तिवारी, मेट्रन शहनाज परवीन, सुनील, भंवर सिंह, मुन्नी यादव, कृष्णा, निधि, श्वेता, चित्रेश, जूली, वेद, सुधीर, युवराज, तेजवीर, शकील आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।